Vivo ने अपने Vivo Y29s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, यह फोन Vivo Y29 की ही पीढ़ी का नया फोन है। इस फोन सीरीज में कंपनी पहले भी Vivo Y29 4G और Vivo Y29 5G को लॉन्च कर चुकी है। यह फोन आपको इस समय vivo की global website पर लिस्टेड है। यहाँ इस वेबसाईट पर फोन के फीचर और स्पेक्स देखने को मिल जाने वाले हैं। आइए जानते है कि Vivo Y29s स्मार्टफोन में आपको क्या क्या मिलता है। आप इस फोन के 2 सबसे खास फीचर्स के बारे में भी जानने वाले हैं।
Vivo Y29s स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्रॉप नॉच भी मिल रहा है। इसके अलावा इस डिस्प्ले पर आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। Vivo के इस फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है, यह 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टॉरिज मिलती है। यह रैम LPDDR4X रैम है और इस फोन में आपको eMMC 5.1 स्टॉरिज भी मिलती है। आप स्टॉरिज को इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo ने बदला Reno13 का रंग रूप, खरीदने से पहले चेक करें 3 महत्त्वपूर्ण पॉइंट
फोटोग्राफी के लिए फोन एम आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा है, इस फोन में आपको एक 0.08MP का Auxiliary Sensor मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में आपको FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y29s 5G स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, फोन में आपको 15W की चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस फोन में आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको डुअल-बैंड वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट और Type C के अलावा GPS आदि भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको कुछ कुछ रीजन में NFC का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में IP64 रेटिंग मिलती है जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। फोन में SGS और military-grade शॉक रेसिस्टेंट भी मिलता है।
अभी के लिए इस फोन के प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फोन को केवल एक ही 8GB रैम और 2546GB स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है। फोन को आप दो कलर में भी खरीद सकते हैं। इस फोन को आप Titanium Gold और Jade Green कलर में खरीद सकते हैं।
सस्ता हो सकता है प्राइस: जैसे कि हम इस फोन के स्पेक्स आदि को देख रहे हैं तो ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन को कम ही प्राइस में सेल के लिए लाया जा सकता है। अभी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन स्पेक्स और फीचर के आधार पर जाहिर होता है कि इस फोन में को किफायती दाम में खरीदा जा सकेगा।
स्टॉरिज की समस्या से मिलेगी निजात: फोन में एक 50MP का कैमरा मिल रहा है, जो इस फोन को किफायती होने के साथ साथ एक अच्छा फोन भी बना रहा है। इसके अलावा इसकी स्टॉरिज भी 2TB तक बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में इस फोन के साथ आपको स्टॉरिज की कोई समस्या नहीं आने वाली है।
5500mAh की दमदार बैटरी: इस फोन में हम जानते है कि सब स्पेक्स अच्छे हैं, इसके साथ साथ इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी आपको मिलती है, जो 18W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। ऐसे में इस फोन के साथ आपको बैटरी की समस्या भी कम ही आने वाली है। फोन की बैटरी इस क्षमता के साथ आपका एक दिन तो आराम से निकालने वाली ही है।