Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t की तुलना, देखें दोनों के बीच का अंतर

Updated on 21-May-2024
HIGHLIGHTS

Vivo ने चीन में अपने दो नए फोन्स को लॉन्च किया गया है।

Vivo के इन फोन्स को भारत में आने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

यहाँ आप Vivo के इन फोन्स Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t की तुलना देख सकते हैं।

अभी हाल ही में Vivo ने अपने नए फोन्स को चीन में Vivo Y200 GT और Vivo Y200t के तौर पर लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। देखने से लगता है कि दोनों ही फोन्स एक दूसरे के समान हैं। हालांकि इन दोनों के बीच का सही अंतर आपको इस तुलना को देखने के बाद ही मिलने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर Vivo Y200 GT और Vivo Y200t के बीच क्या अंतर है।

Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

हालांकि दोनों ही फोन्स का नाम सुनने में एक जैसा ही लगता है, हालांकि Vivo Y200 GT और Vivo Y200t स्मार्टफोन्स के डिजाइन और डिस्प्ले के बीच काफी अंतर है। बता देते है कि Vivo Y200 GT और Vivo Y200t बैक से देखने पर बेहद ही अलग अलग नजर आते हैं। यहाँ आपको बात देते है कि Vivo Y200t स्मार्टफोन में आपको एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलता है। इसके अलावा Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में एक स्क्वेरिश कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

इसके अलावा दोनों फ्रन्ट से देखने पर एक जैसा ही लगते हैं, दोनों ही फोन्स में एक पंच-होल कटआउट के साथ आते हैं। हालांकि दोनों के पैनल में आपको अंतर जरूर नजर आने वाला है। Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। वहीं अगर Vivo Y200t की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.72-इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है।

अगर Vivo Y200 GT मॉडल की बात करें तो इसमें आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है, हालांकि इसके अलावा Y200t स्मार्टफोन में एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।

Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t: परफॉरमेंस की तुलना

यहाँ आपको बात देते है कि Vivo Y200 GT और Vivo Y200t में कंपनी ने कुअलकॉम के प्रोसेसर को रखा है। हालांकि Vivo Y200 GT स्मार्टफोन यहाँ बेहतरीन हार्डवेयर के मामले में जीत जाता है। इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा अगर Vivo Y200t की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि रैम और स्टॉरिज मॉडल इस फोन में भी पिछले फोन के जैसे ही है।

विशेषताVivo Y200 GTVivo Y200t
डिज़ाइनस्क्वेरिश कैमरा मॉड्यूलसर्कुलर कैमरा आइलैंड
डिस्प्ले6.78-इंच AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz6.72-इंच IPS LCD FHD+, 120Hz
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्लेसाइड फेसिंग
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 7 Gen 3स्नैपड्रैगन 6 Gen 1
रैम और स्टोरेज12GB रैम, 512GB स्टोरेज12GB रैम, 512GB स्टोरेज
प्राइमरी कैमरा50MP + 2MP डेप्थ सेंसर50MP + 2MP डेप्थ सेंसर
सेल्फी कैमरा16MP8MP
बैटरी6000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग6000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14, OriginOSAndroid 14, OriginOS
अतिरिक्त फीचर्सIR Blaster3.5mm हेडफोन जैक
कलर मॉडलStorm, ThunderQingsham Blue, Aurora Green
प्रारंभिक कीमत (8GB/128GB)लगभग 19000 रुपयेलगभग 14000 रुपये
टॉप मॉडल कीमत (12GB/512GB)लगभग 27000 रुपयेलगभग 20000 रुपये

Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t: कैमरा के बीच की तुलना

Vivo Y200t स्मार्टफोन में एक 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में ग्राहकों को IR Blaster मिल रहा है। यहाँ अगर कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोन्स में एक 50Mp का Primary Camera सेटअप मिलता है। फोन्स में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। हालांकि दोनों ही फोन्स में सेल्फ़ी कैमरा अलग अलग है।

यहाँ आपको बात देते है कि Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, इसकी मदद से आप वीडियो कॉल और सेल्फ़ी आदि ले सकते हैं, और Vivo Y200t स्मार्टफोन में मात्र एक 8MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।

Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t: बैटरी के बीच की तुलना

यहाँ बैटरी की अगर बात करें तो दोनों ही Vivo Y200 GT और Vivo Y200t फोन्स में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, यहाँ Vivo Y200 GT में 80W की Fast Charging मिलती है। वहीं Vivo Y200t में यह बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यहाँ आपको बताते चलें कि Vivo Y200 GT और Vivo Y200t को OriginOS की स्किन के साथ Android 14 पर पेश किया गया है।

Vivo Y200 GT VS Vivo Y200t: कलर मॉडल और प्राइस की तुलना

Vivo की ओर से Vivo Y200t स्मार्टफोन को Qingsham Blue और Aurora Green Color में पेश किया है, वहीं अगर Vivo Y200 GT की बात करें तो यह Storm और Thunder कलर में आते हैं।

अंत में आपको बताते चलें कि दोनों ही फोन्स को अलग अलग प्राइस में पेश किया गया है, Vivo Y200t के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत लगभग 14000 रुपये के आसपास है। हालांकि, फोन का टॉप मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में लगभग 20000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर Vivo Y200 GT के प्राइस की बात करें तो यह पिछले फोन के मुकाबले कुछ महंगा है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 19000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको लगभग 27000 रुपये की कीमत में मिलता है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :