Vivo Y19 vs Infinix Note 50x: भारत में बजट 5G स्मार्टफोन बाजार कई ब्रांस्ड के मजबूत कंटेंडर्स के साथ जोर पकड़ रहा है। विवो ने हाल ही में Y19 5G को लॉन्च किया था, जो मेटलिक मैट फिनिश, 5500mAh की बड़ी बैटरी और AI कैमरा के साथ आने वाला एक तगड़ा डिवाइस है। ड्यूरेबिलिटी पर फोकस विवो वाई19 5G को बाकियों से अलग करता है, क्योंकि इसमें SGS 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस, मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस और IP64 रेटिंग है। हालांकि, इसका प्रतिद्वंद्वी Infinix Note 50x भी एक आकर्षक कीमत पर ऐसे ही फीचर्स ऑफर करता है। इस कंपैरिज़न में हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच के मुख्य अंतर जानेंगे ताकि आपको अपने लिए सही फोन चुनने में मदद मिले।
विवो Y19 की कीमत 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए 10,499 रुपए से शुरू होती है। दूसरा कन्फ़िगरेशन 4GB + 128GB का है जो 11,499 रुपए का आता है और 6GB + 128GB मॉडल 12,999 रुपए का आता है। इसे मजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
इसकी तुलना में Infinix का फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,499 रुपए में आता है और इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपए है। यह डिवाइस सी ब्रीज़ ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे और एनचैंटेड पर्पल के तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
विवो का फोन 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस स्क्रीन को TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। वहीं दूसरी ओर Infinix Note 50x इससे थोड़ी छोटी 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले ऑफर करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
Vivo Y19 फोन IP64 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ एक मजबूत बिल्ड देता है। यह फोन SGS 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस के साथ बना है, जो बेहतर टिकाऊपन देता है। वहीं इनफिनिक्स का फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो धूल, पानी और गिरने से इसकी सुरक्षा करता है। इसमें एक्टिव हैलो लाइटिंग भी शामिल है, जो नोटिफिकेशन, कॉल्स और चार्जिंग के लिए ब्लिंक होती है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 Teaser: इस बार फुलेरा में होगा बड़ा घमासान! इलेक्शन में लड़ बैठेंगे प्रधान जी और भूषण
विवो वाई19 मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है जो 6nm प्रोसेस पर बना है। इसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है।
इसी बीच, Note 50x स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन को बेहतर स्पीड, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बनाया गया है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 पर काम करता है और इसमें AI क्षमताएं भी मिलती हैं।
Vivo Y19 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और एक 0.08MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसमें सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इसके अलावा, इसमें बेहतरीन इमेज क्वालिटी के लिए AI फीचर्स जैसे कि एआई इरेज़ और एआई फोटो एन्हांस भी मिलते हैं।
इसकी तुलना में, Infinix Note 50x एक ज्यादा एडवांस्ड 50MP डुअल रियर कैमरा सिस्टम 12 से ज्यादा फोटोग्राफी मोड्स के साथ ऑफर करता है। इसका 8MP फ्रन्ट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, जो इसे उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाता है जो मोबाइल फोटोग्राफी को प्राथमिकता देते हैं।
विवो का फोन एक 5500mAh बैटरी से लैस है और यह 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डीसेंट बैटरी लाइफ भी ऑफर करता है।
इसी बीच, इनफिनिक्स नोट 50x में भी 5500mAh बैटरी लगी हुई है लेकिन यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी ज्यादा जल्दी टॉप-अप होती है। इसके अलावा, यह 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे यह डिवाइस एक पावर बैंक की तरह भी काम करता है।
विवो और इनफिनिक्स दोनों के ही फोन्स अपनी कीमतों के लिए तगड़े स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं। अगर आप ज्यादा ड्यूरेबल डिजाइन और AI-पावर्ड फोटोग्राफी चाहते हैं, तो विवो का फोन सही चॉइस हो सकता है। हालांकि, अगर आप ज्यादा स्मूद डिस्प्ले, बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस और ज्यादा फास्ट चार्जिंग को प्राथमिकता देते हैं, तो इनफिनिक्स ज्यादा फीचर से भरपूर ऑप्शन के तौर पर सामने आता है।
यह भी पढ़ें: OMG! एक साथ तीन-तीन Samsung फोन हो गए सस्ते, Amazon Summer Sale में धम्म से गिरा प्रीमियम फोन्स का दाम