Vivo X200 FE बनाम OnePlus 13s: जानिए कौन-सा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी

Updated on 16-Jul-2025

Vivo X200 FE बनाम OnePlus 13s: भारतीय बाजार में Vivo ने अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 FE लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आता है. हालांकि, इस सेगमेंट में एक और दमदार कंटेंडर OnePlus 13s मौजूद है, जो अपने पावरफुल फीचर्स और फ्लैगशिप चिपसेट के चलते काफी सुर्खियां बटोर चुका है.

अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच सही विकल्प चुनने को लेकर उलझन में हैं, तो यहां हम आपके लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स का विस्तार से कम्पैरिजन लेकर आए हैं, ताकि आप जान सकें कि आपकी जरूरतों के मुताबिक कौन-सा स्मार्टफोन बेहतर है.

Vivo X200 FE बनाम OnePlus 13s

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Vivo X200 FE और OnePlus 13s दोनों ही कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आते हैं, जो हाथ में पकड़ने पर काफी आरामदायक महसूस होते हैं। हालांकि, मोटाई के मामले में Vivo X200 FE थोड़ा स्लिम है. यह केवल 7.9mm मोटा है, जबकि OnePlus 13s की मोटाई 8.2mm है।

वज़न की बात करें तो दोनों फोन्स के बीच मात्र 1 ग्राम का अंतर है। ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से, Vivo X200 FE में Gorilla Shield Glass और IP68/69 रेटिंग मिलती है, जिससे यह धूल और पानी से ज्यादा सुरक्षित रहता है। वहीं, OnePlus 13s में Ceramic Guard प्रोटेक्शन और IP65 रेटिंग दी गई है।

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo X200 FE में 6.31-इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, OnePlus 13s में भी 6.32-इंच ProXDR AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है लेकिन ब्राइटनेस 1600 निट्स तक सीमित है।

कैमरा

कैमरा सेगमेंट में Vivo X200 FE थोड़ा आगे नजर आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसके मुकाबले OnePlus 13s में केवल डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP का मेन कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड एंगल सपोर्ट नहीं मिलता।

सेल्फी कैमरे की बात करें तो Vivo X200 FE में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जबकि OnePlus 13s में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

Vivo X200 FE को पावर देता है MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर, जिसके साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, OnePlus 13s में है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, जो 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी की बात करें तो Vivo X200 FE में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W FlashCharge सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, OnePlus 13s में 5850mAh बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप के लिहाज से Vivo X200 FE थोड़ा आगे साबित हो सकता है।

कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स का 12GB + 256GB वेरिएंट 54,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, Vivo का 16GB वेरिएंट 59,999 रुपए में आता है, जबकि OnePlus 13s में समान कीमत पर केवल 12GB रैम वेरिएंट ही मौजूद है।

कौन है बेहतर?

अगर आप ज्यादा रैम, बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरा सेटअप और ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले की तलाश में हैं तो Vivo X200 FE एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आप Snapdragon चिपसेट के फैन हैं और OnePlus की ब्रांड वैल्यू को तरजीह देते हैं, तो OnePlus 13s भी एक मजबूत दावेदार है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :