Vivo V50e launching with ultra slim quad curved screen and stunning camera
विवो अपने लेटेस्ट V-सीरीज स्मार्टफोन – Vivo V50e को आज भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका आधिकारिक अनावरण अब बस कुछ ही घंटे दूर है, उससे पहले ही इस डिवाइस के बारे में कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं जिनमें से कुछ कन्फर्म हैं तो कुछ अफवाहें भी हैं। V50e की कीमत भारत में 30000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। इसी तरह फोन की अन्य डिटेल्स भी लीक हुई हैं जिनमें बैटरी, चिपसेट, कैमरा और डिजाइन आदि शामिल हैं। ये रहीं 5 जरूरी चीजें जो हमें विवो वी50e के बारे में इसके लॉन्च से पहले ही पता हैं।
विवो वी50e एक कर्व्ड फ्रेम और ग्लास बैक के साथ एक स्लिम, एलिगेंट बिल्ड में आने की उम्मीद है। विवो ने पुष्टि कर दी है कि यह ब्लू वैरिएंट के लिए एक फ्रेश सैंड-टेक्सचर्ड फिनिश पेश करेगा। इसके साथ ही पिंक, ग्रे और व्हाइट समेत कुछ अन्य कलर ऑप्शंस भी आएंगे। ऐसा लगता है कि डिजाइन में ब्रांड का सिग्नेचर पेंडुलम-स्टाइल रियर कैमरा लेआउट रखा जाएगा, जिसे पिछले वी-सीरीज मॉडल्स में भी देखा जा चुका है।
ड्यूरेबिलिटी V50e के सबसे खास फीचर्स में से एक है। पुष्टि हो गई है कि इस फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसे डायमंड शील्ड ग्लास से भी सुरक्षित किया जाएगा जो स्क्रैच से और गिरने से इसकी बेहतर सुरक्षा करेगा, जो इसे इसके सेगमेंट में ज्यादा तगड़ा ऑप्शन बनाता है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50e का इंडिया लॉन्च आज, उससे पहले ही धड़ाम हो गई Vivo V40 की कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता
विवो वी50e स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस होगा। इसमें एक 5600mAh बैटरी मिलेगी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जो मिड-रेंज कैटेगरी में सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड्स में से एक है। यह पूरी दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा।
इसका कैमरा सेटअप एक और बड़ी खासियत होने वाला है। इसके फ्रन्ट पर आई ऑटोफोकस के साथ 50MP सेल्फ़ी कैमरा होगा, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक पर एक 50MP सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा। अंडर-वॉटर फोटोग्राफी मोड पर भी काम चल रहा है।
विवो V50e स्मार्टफोन में कई सारे एआई फीचर्स भी लेकर आने वाला है, जिसका लक्ष्य प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव आउटपुट दोनों को बढ़ाना है। एआई फीचर्स में क्विक फ़ोटो एडिट के लिए मैजिक इरेज़र, टेक्स्ट-बेस्ड टास्क के लिए नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट, इमेज एक्स्पैन्डर और फास्ट विजुअल क्वेरीज़ शामिल हैं। ये एडीशन सुझाव देते हैं कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह फोन ज्यादा उपयोगी होगा।
यह भी पढ़ें: Jio Plan: बस एक किफायती रिचार्ज और 3 महीने तक एकदम फ्री मिलेंगे दो-दो OTT प्लेटफॉर्म, बेनेफिट भी अनलिमिटेड