50MP Selfie Camera Vivo V50e 5G phone Price discount on Amazon
विवो ने पिछले हफ्ते भारत में Vivo V50e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपए है और यह Vivo V40e के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है। विवो वी40e भी पिछले साल लगभग इसी कीमत पर पेश हुआ था।
विवो वी50e अपनी पिछली जनरेशन की तुलना में एक बड़ी बैटरी और बेहतर चार्जिंग क्षमताएं ऑफर करता है। ये और अन्य फीचर्स इस स्मार्टफोन को भारत में मिड-रेंजर स्मार्टफोन बाजार में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां यह और भी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता था।
इस आर्टिकल में हम उन सभी कारणों को देखेंगे कि आपको Vivo V50e को क्यों खरीदना चाहिए और क्यों नहीं खरीदना चाहिए।
विवो वी50e मोबाइल फोन 163.29 x 76.72 x 7.61 mm का है और इसका वज़न 186 ग्राम है। यह एक यूनीबॉडी प्लास्टिक डिजाइन के साथ आता है और इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलता है। जो चीज इसकी ओवरऑल खूबसूरती को बढ़ाती है वह है इसका सैफायर जेमस्टोन-प्रेरित बैक डिजाइन, जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम और एलिगेंट लुक और फ़ील देता है। इसके अलावा, स्लीक एस्थेटिक और हल्का डिजाइन इस स्मार्टफोन को पकड़ने में आसान बनाता है।
विवो वी50e में एक 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले (2392×1080 पिक्सल) डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइट और Netflix HDR और HDR10+ को भी सपोर्ट करती है। इसे डायमंड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। डिस्प्ले के चारों तरफ बेहद ही पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं। यह स्क्रीन ब्राइट और शार्प विजुअल देती है।
विवो वी50e में बैक पर एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ, और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी शूटर है। इसका प्राइमरी कैमरा अच्छी परफॉर्मेंस देता है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो, यह प्राकृतिक रंगों को बनाए रखता है।
यह विवो मोबाइल फोन एक 5600mAh बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। विवो वी50e वीडियोज़ स्ट्रीम करने, इंटरनेट ब्राउज़ करने और गेम्स आदि खेलने के मामले में एफ़िशिएन्ट है।
विवो वी50e एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC से लैस है। इस चिपसेट को कंपनी में पिछले साल के विवो वी40e में भी इस्तेमाल किया था। इस चिप को 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। कुछ कामों जैसे ऐप्स के बीच स्विच करने में यह एकदम स्मूद नहीं है। यह माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने को भी सपोर्ट नहीं करता।
हालांकि, विवो वी50e का प्राइमरी लेंस और फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा डीसेंट परफॉर्मेंस देता है, लेकिन अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस में वो बात नहीं आती। यह प्राकृतिक रंगों को तो बनाए रखता है, लेकिन छोटे सेंसर के कारण इमेज में शोर होता है, खासतौर से छाया वाले क्षेत्रों में। पोर्ट्रेट शॉट्स में यह लेंस डेप्थ को बनाए रखते हुए फेशियल डिटेल्स को कम कर देता है।
यह भी पढ़ें: 7200mAh की जम्बो बैटरी के साथ आएगा Realme GT 7 स्मार्टफोन, पेंसिल जैसा होगा पतला