नए नवेले विवो वी50e मोबाइल फोन को खरीदने के 4 और न खरीदने के 2 कारण

Updated on 14-Apr-2025
HIGHLIGHTS

विवो ने पिछले हफ्ते भारत में Vivo V50e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

इस नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपए है।

विवो वी50e अपनी पिछली जनरेशन की तुलना में एक बड़ी बैटरी और बेहतर चार्जिंग क्षमताएं ऑफर करता है।

विवो ने पिछले हफ्ते भारत में Vivo V50e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपए है और यह Vivo V40e के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है। विवो वी40e भी पिछले साल लगभग इसी कीमत पर पेश हुआ था।

विवो वी50e अपनी पिछली जनरेशन की तुलना में एक बड़ी बैटरी और बेहतर चार्जिंग क्षमताएं ऑफर करता है। ये और अन्य फीचर्स इस स्मार्टफोन को भारत में मिड-रेंजर स्मार्टफोन बाजार में एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां यह और भी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता था।

इस आर्टिकल में हम उन सभी कारणों को देखेंगे कि आपको Vivo V50e को क्यों खरीदना चाहिए और क्यों नहीं खरीदना चाहिए।

Vivo V50e को खरीदने के कारण

स्लीक डिजाइन

विवो वी50e मोबाइल फोन 163.29 x 76.72 x 7.61 mm का है और इसका वज़न 186 ग्राम है। यह एक यूनीबॉडी प्लास्टिक डिजाइन के साथ आता है और इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलता है। जो चीज इसकी ओवरऑल खूबसूरती को बढ़ाती है वह है इसका सैफायर जेमस्टोन-प्रेरित बैक डिजाइन, जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम और एलिगेंट लुक और फ़ील देता है। इसके अलावा, स्लीक एस्थेटिक और हल्का डिजाइन इस स्मार्टफोन को पकड़ने में आसान बनाता है।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपए से कम में खरीदें ये 5 धुआंधार फोन, इतने सस्ते में और कहीं नहीं मिलेगा स्मार्टफोन वाला फ़ील और फीचर्स

चमकदार डिस्प्ले

विवो वी50e में एक 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले (2392×1080 पिक्सल) डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइट और Netflix HDR और HDR10+ को भी सपोर्ट करती है। इसे डायमंड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। डिस्प्ले के चारों तरफ बेहद ही पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं। यह स्क्रीन ब्राइट और शार्प विजुअल देती है।

डीसेंट कैमरा

विवो वी50e में बैक पर एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP प्राइमरी लेंस OIS के साथ, और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी शूटर है। इसका प्राइमरी कैमरा अच्छी परफॉर्मेंस देता है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो, यह प्राकृतिक रंगों को बनाए रखता है।

भरोसेमंद बैटरी

यह विवो मोबाइल फोन एक 5600mAh बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। विवो वी50e वीडियोज़ स्ट्रीम करने, इंटरनेट ब्राउज़ करने और गेम्स आदि खेलने के मामले में एफ़िशिएन्ट है।

यह भी पढ़ें: 4000 रुपए के अंदर 5 दमदार फोन, WhatsApp के साथ-साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर भी, आखिरी वाले का तो डिजाइन ही अनोखा

विवो वी50e को न खरीदने के कारण

एवरेज परफॉर्मेंस

विवो वी50e एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC से लैस है। इस चिपसेट को कंपनी में पिछले साल के विवो वी40e में भी इस्तेमाल किया था। इस चिप को 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। कुछ कामों जैसे ऐप्स के बीच स्विच करने में यह एकदम स्मूद नहीं है। यह माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने को भी सपोर्ट नहीं करता।

अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस में सुधार की जरूरत

हालांकि, विवो वी50e का प्राइमरी लेंस और फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा डीसेंट परफॉर्मेंस देता है, लेकिन अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस में वो बात नहीं आती। यह प्राकृतिक रंगों को तो बनाए रखता है, लेकिन छोटे सेंसर के कारण इमेज में शोर होता है, खासतौर से छाया वाले क्षेत्रों में। पोर्ट्रेट शॉट्स में यह लेंस डेप्थ को बनाए रखते हुए फेशियल डिटेल्स को कम कर देता है।

यह भी पढ़ें: 7200mAh की जम्बो बैटरी के साथ आएगा Realme GT 7 स्मार्टफोन, पेंसिल जैसा होगा पतला

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :