15,000 रुपये की रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन्स से बाजार इस समय भरा पड़ा है, लेकिन इनमें से दो सबसे कड़े मुकाबले वाले मॉडल हैं Vivo T4x 5G और Realme P4x 5G। एक तरफ Vivo T4x अपने स्लिम डिजाइन, AI फीचर्स और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए बाजार में पकड़ बना कर रखे हुए है, वहीं दूसरी तरफ Realme P4x 5G दमदार Dimensity 7400 Ultra चिपसेट, 144Hz डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ पूरी तरह पावर-पैक्ड ऑप्शन के तौर पर अभी हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों फोन्स देखने में तो एक जैसे लग सकते हैं, लेकिन इनके अंदर मौजूद फीचर्स में बड़ा अंतर है। आइए जानते है कि प्राइस, स्पेक्स और फीचर आदि के आधार पर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
Vivo T4x 5G का डिजाइन ज्यादा स्लिम और हल्का है, यह फोन केवल और केवल 8.09mm की thickness और 204g वजन के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि Realme P4x थोड़ा भारी लगता है हालांकि, इसमें एक 7000mAh बैटरी पैक भी मौजूद है। दोनों ही मॉडलों में 6.72-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, लेकिन Realme का 144Hz रिफ्रेश रेट Vivo के 120Hz पैनल से थोड़ा अधिक स्मूद अनुभव देता है। स्क्रीन-to-body ratio में भी Realme काफी आगे है, इसमें 91.4% के bezel-less लुक मिलता है, जबकि Vivo का ratio 83% है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo T4x 5G में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो अपनी दंदार परफॉरमेंस के लिए नजर में पहले से ही प्रसिद्ध है, लेकिन Realme P4x 5G ज्यादा पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट के साथ आता है, जिसका AnTuTu स्कोर 10 लाख से भी ज्यादा है, ऐसे में ऐसा कहा जा सकता है कि यह Vivo फोन के मुकाबले सबसे दमदार परफॉरमेंस और गेमिंग-फ्रेंडली प्रोसेसर है। दोनों फोन्स में 6GB RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और Android 15 आधारित UI मिलता है, लेकिन Realme में 10GB तक वर्चुअल RAM का ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जबकि Vivo में यह केवल 6GB रैम तक ही सीमित है।
कैमरा सेटअप दोनों में लगभग समान है। 50MP प्राइमेरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर, लेकिन Realme P4x 5G अधिक मोड्स और enhanced AI फीचर्स प्रदान करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों फोन्स में 4K @ 30fps तक की जा सकती है, और दोनों में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, हालांकि Vivo बेहतर फोटो प्रोसेसिंग के लिए AI Image Editing और NEXT AI जैसे फीचर्स भी देता है।
यह भी पढ़ें: 2025 की IMDb लिस्ट में इन 10 फिल्मों ने डाला डेरा, चौथे नंबर वाली का तो बच्चा-बच्चा है फैन, रेटिंग 8.3
बैटरी और चार्जिंग को देखा जाए तो Realme P4x 5G को यहाँ बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है, इस फोन में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि Vivo T4x में एक 6500mAh की बैटरी मौजूद है। चार्जिंग क्षमता को देखा जाए तो Vivo 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जबकि Realme 45W Ultra Charge और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। फीचर्स में Realme का बड़ा VC cooling सिस्टम और फ्यूचर-प्रूफ IP69 रेटिंग मिलती है, इसके साथ साथ Vivo T4x 5G IP64 रेटिंग और military-grade durability मिलती है।
कनेक्टिविटी में दोनों फोन्स 5G, Wi-Fi, Bluetooth और USB-C सपोर्ट करते हैं, लेकिन Vivo में IR Blaster का फायदा मिलता है, जो Realme में उपलब्ध नहीं है। ग्राहकों की सुरक्षा के लिए दोनों में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
दोनों ही फोन्स आपको 15000 रुपये के अंदर के प्राइस में मिल जाने वाले हैं। इस प्राइस में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है, आपको नीचे इसका उत्तर मिल जाने वाला है।
कुल मिलाकर, Vivo T4x 5G एक हल्का, स्लिम और AI-पावर्ड फीचर्स वाला फोन है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन पैकेज कहा जा सकता है। दूसरी तरफ Realme P4x 5G ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बड़ा बैटरी बैकअप और बेहतर रिफ्रेश रेट देकर इसे गेमिंग, परफॉर्मेंस को ज्यादा तवज्जो देने वाले ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।