Vivo T4 5G launch with 7300mAh battery in India Today
Vivo ने अभी हाल ही में अपने Vivo T4 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस फोन में आपको 21,999 रुपये के प्राइस में दमदार स्पेक्स के साथ साथ सबसे बेहतरीन फीचर भी मिलते हैं। इस फोन में आपको एक AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 7300mAh की बैटरी मिलती है। यह एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन है। हालांकि, इसे टक्कर देने के लिए बाहर में Oppo K13 के साथ साथ Motorola Edge 60 Fusion जैसे स्मार्टफोन भी है। आपको यह तो खबर है कि Oppo K13 में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते है कि आखिर इन तीनों फोन्स में से आपके लिए कौन सा फोन स्पेक्स और प्राइस के मामले में बेस्ट चॉइस हो सकता है।
Vivo T4 को इंडिया के 7300mAh की बैटरी के साथ इंडिया के सबसे पतला फोन कहा जा सकता है। इसमें आपको स्टाइलिश डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम बॉडी में मिलता है। इसके अलावा फोन का कैमरा सर्कुलर फॉर्म में नजर आ रहा है। इस फोन में IP65 रेटिंग मिलती है, जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G बनाम Oppo F29 5G: 25000 रुपए के अंदर किसे खरीदना फायदे का सौदा? तुलना देखकर बेस्ट चुनें
Oppo K13 को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक स्लीक डिजाइन मिलता है। इस फोन में आपको गेमिंग आदि के दौरान बेहतरीन अनुभव होता है। Vivo T4 के जैसे ही इस फोन में भी आपको IP65 रेटिंग मिलती है, जो फोन को डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती हो।
हालांकि, अगर Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो इस फोन को वेगन लेदर पर पेश किया गया है, जो इस फोन को प्रीमियम लुक और फ़ील देने वाला है। तीनों ही फोन्स में आपको एक 120Hz AMOLED पैनल मिलता है, जो आपको स्मूद विसुअल देने के लिए काफी हैं। हालांकि, Vivo T4 स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर आपको 5000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यह एक Quad Curved Screen है।
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जिसे वैल्यू और कम्फर्ट की तलाश में रहते हैं तो यह सभी फोन्स आपके लिए ही हैं। हालांकि, Motorola इस मामले में पहले नंबर पर आता है। इस डिवाइस में प्रीमियम वहाँ लेदर बैक मिलता है। इसके अलावा इसमें डबल IP रेटिंग भी इस फोन में आपको मिलती है। हालांकि, अगर आप बैटरी वाले फोन की तलाश में रहते हैं या आपको एक बड़िया डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो अप Vivo T4 को खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप अगर Natural Rock Texture Finish चलते हैं तो आप Motorola के फोन के साथ जा सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर यह तीनों ही फोन्स आपके लिए कैसे रहने वाले हैं।
परफॉरमेंस को देखा जाए तो Vivo T4 संरतफोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टॉरिज मिलती है। Oppo K13 को देखा जाए तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 8GB तक की रैम और बढ़िया स्टॉरिज क्षमता भी मिलती है। इसके साथ साथ अगर आप Motorola के Edge 60 Fusion को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन Dimensity 73400 प्रोसेसर के अलावा 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आता है।
तीनों ही फोन्स में आपको एंड्रॉयड 15 के सपोर्ट के साथ साथ सभी फोन्स की अलग अलग स्किन मिलती है। Vivo और Oppo के फोन्स में आपको 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। हालांकि अगर Motorola के फोन को देखा जाए तो यह 3 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्युरिटी पैच के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z10 Turbo Series की डिस्प्ले डिटेल्स लॉन्च से पहले आई सामने, मिलेंगे दमदार फीचर
बैटरी को देखा जाए तो Vivo T4 में आपको एक 7300mAh की बैटरी मिलती है, यह 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इसके अलावा Oppo K13 में आपको एक 7000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, अगर Motorola Edge 60 Fusion की बात की जाए तो यह फोन 5500mAh की बैटरी पर आता है, इसमें 68W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।
कैमरा को देखा जाए तो Vivo T4 में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह OIS से लैस है। फोन में एक 2MP का सेकन्डेरी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Oppo K13 को अगर देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसमें दूसरे कैमरा के तौर पर एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। इस फोन में फ्रन्ट पर आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा Motorola Edge 60 Fusion को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का OIS मेन कैमरा मिलता है। फोन में आपको एक 13MP का अन्य कैमरा और एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Vivo T4 को देखा जाए तो इस फोन को 21,999 रुपये में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में लॉन्च किया गया है। Oppo K13 को देखते हैं तो यह फोन 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इसके लव Moto Edge 60 Fusion को आप 22,999 रुपये में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं।
इन तीनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि को देखकर आप आसानी से समझ गए होंगे कि आपको किस प्राइस में किस फोन को खरीदना चाहिए। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से किसी भी फोन का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छप्परफाड़ डिस्काउंट में मिल रहा वॉटरप्रूफ विवो फोन, 5600mAh बैटरी और ढेरों धांसू फीचर, देखें सुनहरी डील