Vivo T3 Lite 5G Price Cut
Vivo T3 Lite को इस समय आप Flipkart पर भयंकर डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, फोन का लिस्टिंग प्राइस तो इसका लॉन्च प्राइस ही है। लेकिन इसपर आपको बैंक ऑफर के तहत कुछ छूट मिल रही है, इसके अलावा वीवो के इस फोन दमदार एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि Vivo के इस फोन पर आपको कैसा डिस्काउंट और ऑफर मिल रहा है।
असल में, Vivo T3 Lite का लिस्टिंग प्राइस Flipkart पर इस समय 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 11,499 रुपये है। यही फोन का लॉन्च प्राइस भी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फिर ऑफर क्या है। अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आपको 5% Unlimited Cashback दिया जाने वाला है। हालांकि, इसके अलावा अगर आप IDFC First Power Women Platinum And Signature Debit Cards का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% यानि लगभग लगभग 750 रुपये के आसपास का डिस्काउंट दिया जाने वाला है। इसके अलावा किसी भी बैंक के साथ आपको 500 रुपये का ऑफर इस फोन पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 20 हजार रुपये में ये हैं 5 सबसे बेहतरीन वाटरप्रूफ मोबाइल फोन, देख डालो पूरी लिस्ट
इसके अलावा अगर आप Vivo के इस फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए No Cost EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। फोन को आप Flipkart EMI के तहत केवल और केवल 1917 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ आपको फोन पर 10,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद आपको फोन किस प्राइस में मिलेगा, ये आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि, यह आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Vivo T3 Lite को क्यों खरीदना चाहिए?
यहाँ हम आपको बताने वाले है कि आखिर आपको ये फोन क्यों खरीदना चाहिए, आइए 3 कारणों में समझते हैं।
Vivo T3 Lite में MediaTek Dimensity प्रोसेसर जैसी शक्तिशाली चिपसेट है, जो रोज़मर्रा के कामों, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बढ़िया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ, आप बिना किसी रुकावट के फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फोन उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन है, जो बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं, लेकिन बजट में रहकर इसे प्राप्त करना चाहते हैं।
Vivo T3 Lite में 50MP का रियर कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी है, यह एक डेप्थ सेन्सर है। यदि आपको फोटोग्राफी पसंद है या आप सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना चाहते हैं, तो यह फोन एक शानदार ऑप्शन है।
Vivo T3 Lite में 5000mAh बैटरी है, जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ देती है। इसके अलावा, यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आप कम समय में अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। यह उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है, जो हमेशा चलते-फिरते रहते हैं और जल्दी से फोन को रीचार्ज करना चाहते हैं।
इन तीन फीचर्स के कारण Vivo T3 Lite एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है, जो मजबूत परफॉरमेंस, अच्छे कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A26 VS Galaxy A36: किस फोन को खरीदना चाहिए और क्यों?