OnePlus 15R India launch on 17 December price specs display camera battery leaked
OnePlus 15R को इंडिया के बाजार में 17 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, OnePlus के इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके मुख्य फीचर सामने आए हैं। इन फीचर्स में फोन के प्रोसेसर की डिटेल्स, फोन कितना मजबूत होने वाला है- यह डिटेल्स, और इसके अलावा फोन के डिजाइन, कैमरा और अन्य स्पेक्स की जानकारी भी सामने आई है। आइए अब OnePlus के इस फोन के लॉन्च से पहले ही जानते है कि आखिर इसमें आपको क्या क्या मिलने वाला है। क्या यह OnePlus Phone भी एक फ्लैगशिप किलर होने वाला है?
OnePlus 15R को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है, इस प्रोसेसर को लेकर ऐसा सामने आया है कि यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट 5 से नीचे पोजीशन होने वाला है। इस प्रोसेसर को OnePlus 15 को पावर देते हम देख चुके हैं।
OnePlus 15R को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलने वाला है। हालांकि, अभी के लिए यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। लीक आदि से जानकारी मिलती है कि फोन में एक डुअल कैमरा मिल सकता है। इसका मतलब है कि OnePlus 13R के ट्रिपल कैमरा के स्थान पर इस फोन में एक दो सेन्सर वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है।
OnePlus 15R को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें आपको क्वाड IP रेटिंग मिलने वाली हैं, इस फोन में IP66, IP68 के साथ साथ IP69 और IP69K जैसी रेटिंग मिलने वाली है। इसका यह मतलब है कि यह फोन वाटरप्रूफ होने के साथ साथ पानी और डस्ट से किसी भी प्रकार से हानि खाकर खराब नहीं होने वाला है।
OnePlus 15 में डिस्प्ले पर 165Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। हालांकि, स्क्रीन का असल साइज़ अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह 6.7-इंच और 6.8-इंच के आसपास हो सकता है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
डिजाइन आदि की बात करें तो अभी तक के लिए OnePlus 15R स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन का डिजाइन OnePlus 15 से मेल खा सकता है। फोन में वैसा ही फ्लैट बैक मिल सकता है। साइड भी फ्लैट होने वाले हैं। इसके साथ साथ फोन में डिस्प्ले भी फ्लैट ही हो सकता है। ऐसे में फोन एक फ्लैट डिजाइन से लैस होने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा सकता है कि फोन एक प्रीमियम डिजाइन पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 36 हजार वाला फोन 20 हजार से कम में ले जाएं घर, धड़ाम हुआ Motorola के वॉटरप्रूफ फोन का दाम, देखें फुल डील