सस्ते में खरीदना चाहते हैं एक दमदार AI Smartphone? 2025 में ये 6 फोन रहेंगे बेस्ट ऑप्शन, देखें एक एक की सम्पूर्ण डिटेल्स

Updated on 12-Dec-2025

2025 में अगर आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें दमदार AI फीचर्स हों लेकिन यह बेहद ही सस्ते में खरीदने के लिए मिल जाए। आज हम आपको 30,000 रुपये से कम के प्राइस में आने वाले कुछ सबसे बेहतरीन फोन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो गजब के फीचर्स से लैस हैं। आजकल की बात करें तो AI सिर्फ फ्लैगशिप फोन तक सीमित नहीं रहा है, फोटो एडिटिंग, जेस्चर कंट्रोल, स्मार्ट असिस्टेंट, ऑटो कैप्शनिंग और लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स अब मिड-रेंज फोन्स में भी आना शुरू हो गए हैं। यहाँ इन फोन्स के बारे में ही चर्चा होने वाली है। आइए जानते है कि 30000 रुपये के अंदर 2025 किन फोन्स को खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 5

लिस्ट का दूसरा फोन OnePlus Nord 5 है, जो फोटो और टेक्स्ट-बेस्ड AI क्षमताओं के लिए जाना जाता है। AI Eraser, Smart Cutout, AI Clear Face, Voice Summariser, AI Writer और AI Link Boost जैसे फीचर्स इसे आपका बेस्ट डिजिटल असिस्टेंट बना देते हैं। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3, 6.74-इंच 1.5K डिस्प्ले और 6,800mAh बैटरी के साथ यह फोन 29,999 रुपये में बेहद पावरफुल ऑप्शन है।

Realme 14 Pro+

लिस्ट के पहले फोन के तौर पर Realme 14 Pro+ को रखा गया है, यह अपने AI फीचर्स के चलते इस प्राइस रेंज का असली AI Beast कहा जा सकता है। इसमें Circle to Search से लेकर Gemini AI, AI Eraser, Smart Loop, Screen Recognition और Air Gestures जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं, जो इसे इस प्राइस रेंज में एक दमदार AI Phone बना दे रहे हैं। इसके अलावा इस फोन में 6,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और 50MP का दमदार कैमरा सेटअप भी मिल जाता है। यह फोन 27,999 रुपये में शानदार वैल्यू प्रदान करता है।

POCO X7 Pro

POCO X7 Pro को लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह दी गई है, यह पूरी तरह AI-फोकस्ड स्मार्टफोन है। इसमें AI Eraser Pro, AI Film, AI Image Expansion, AI Interpreter, AI Notes और AI Subtitles जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो कंटेंट क्रिएटर्स और मल्टीटास्किंग यूज़र्स इस फोन को बेस्ट ऑप्शन बना देते हैं। इस फोन में Dimensity 8400 Ultra, 3,200-निट्स डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा और 90W चार्जिंग मिलती है, इस फोन को 27,999 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A35

इस लिस्ट का आखिरी फोन Samsung Galaxy A35 है जो अभी बहुत बेसिक AI फीचर्स के साथ आता है, लेकिन Galaxy AI अपडेट्स के बाद इसमें और फीचर्स जुड़ने की उम्मीद है। अभी इसमें केवल Circle to Search दिया गया है, लेकिन Samsung इसे जल्द AI-ready डिवाइस बनाने की तैयारी में है। इसमें Exynos 1380, 6.6-इंच AMOLED 120Hz स्क्रीन, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh बैटरी बैटरी मिलती है, इस प्राइस रेंज में यह भी एक भरोसेमंद ऑप्शन हो सकता है।

Realme GT 6T

लिस्ट के अगले फोन के तौर पर Realme GT 6T को शामिल किया गया है। इस फोन में अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले और फास्ट परफॉरमेंस मिलती है। इस फोन में 6,000 निट्स की दमदार स्क्रीन ब्राइटनेस, Gemini AI, AI Eraser, Smart Loop और Circle to Search जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। Snapdragon 7+ Gen 3, 120W चार्जिंग और 5,500mAh बैटरी इसे 28,999 रुपये में बेहतरीन ऑल-राउंडर बना देते हैं।

Redmi Note 14 Pro+

Redmi Note 14 Pro+ भी हमारी इस लिस्ट का हिस्सा है। यह खासतौर पर उन स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए है जो किफायती दाम पर प्रो-लेवल AI फोटोग्राफी चाहते हैं। इसमें Circle to Search, Gemini, AI Eraser Pro, AI Film, Image Expansion, Interpreter, Notes, Subtitles और Recorder जैसे ढेरों AI फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 3, 200MP-ग्रेड के बराबर 50MP कैमरा सिस्टम और 6,200mAh बैटरी आदि भी मिलती है। इस फोन का प्राइस 30,999 रुपये के आसपास है।

यह भी पढ़ें: वेबसाइट/ऐप असली है या फ्रॉड, कैसे पहचानें? ये तरीका चंद सेकंड्स में खोल देगा पूरा कच्चा-चिट्ठा

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :