OnePlus 15 Price in India Leaked via Digital website listing before 13 Nov Launch
Upcoming Smartphones: नवंबर 2025 का महीना टेक की दुनिया में भूचाल लाने वाला है. ऐसा बहुत कम होता है कि साल के आखिर में इतने सारे फ्लैगशिप फोन एक साथ लॉन्च हों, लेकिन इस बार Qualcomm के नए ‘Snapdragon 8 Elite Gen 5’ प्रोसेसर ने सभी कंपनियों को मजबूर कर दिया है.
OnePlus से लेकर Realme तक, हर कोई अपना सबसे पावरफुल हथियार बाजार में उतार रहा है. और उन्हें टक्कर देने के लिए MediaTek का Dimensity 9500 भी तैयार है. तो अगर आप एक अपग्रेड का प्लान बना रहे थे, तो बस कुछ हफ्तों का इंतजार और कीजिए. आइए जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले 5 सबसे धमाकेदार फोन्स के बारे में.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम OnePlus का है, जिसने तारीख भी कन्फर्म कर दी है. OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा. यह फोन देश में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लाने वाले पहले फोन्स में से एक होगा. वनप्लस इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव करते हुए फ्लैट डिस्प्ले वापस ला रहा है, जो कई यूजर्स को पसंद आएगा. परफॉर्मेंस के साथ-साथ इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फास्ट-चार्जिंग बैटरी भी मिलेगी.
गेमर्स के लिए, iQOO 15 का इंतजार रहता है. यह फोन भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ अपनी परफॉर्मेंस का दम दिखाएगा. इस साल iQOO दो बड़े अपग्रेड दे रहा है – पहला, यह OriginOS के साथ आने वाला इसका पहला फ्लैगशिप होगा, और दूसरा, इसमें पहली बार वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है. इसकी कीमत 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
स्नैपड्रैगन को सीधी टक्कर देने के लिए Oppo अपनी Find X9 सीरीज इसी महीने ला रहा है. इसमें MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट होगा, जो परफॉर्मेंस में किसी से कम नहीं है. Oppo का यह भी दावा है कि यह Android 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ आने वाला पहला फोन होगा. कैमरा के दीवानों को इस फोन का खास इंतजार रहेगा.
Realme भी इस ‘प्रो’ जंग में पीछे नहीं है. Realme GT 8 Pro भी नवंबर में ही लॉन्च हो रहा है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट है. लेकिन इसके दो फीचर्स सबसे अलग हैं. पहला, Ricoh के साथ डेवलप किया गया नया कैमरा सिस्टम, जिसमें 50MP का प्राइमरी Ricoh GR सेंसर और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है (120x डिजिटल जूम के साथ!). दूसरा, सिलिकॉन कार्बन टेक वाली 7,000mAh की बड़ी बैटरी. यह फोन बैटरी और कैमरा, दोनों का किंग बन सकता है.
इस फ्लैगशिप की लड़ाई में एक देसी खिलाड़ी भी उतर रहा है. Lava का Agni 4 इस लिस्ट का सरप्राइज पैकेज है. इसके टीजर्स ने लोगों में काफी उत्सुकता जगा दी है. लीक्स के मुताबिक, फोन में मेटैलिक बॉडी, AMOLED डिस्प्ले, और MediaTek Dimensity चिपसेट होगा. लावा का फ्लैगशिप्स के बीच में आना, भारतीय मार्केट के लिए बहुत बड़ी बात है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें