Vivo V40e समेत ये हैं फरवरी 2025 में ताबड़तोड़ कैमरा वाले मोबाइल फोन्स, अब बनेंगी चकाचक रील्स

Updated on 10-Feb-2025

जैसे ही वैलेंटाइन्स डे नजदीक आता जा रहा है, फरवरी का महीना स्मार्टफोन्स और गैजेट्स पर रोमांचक डील्स और ऑफर्स लेकर आ रहा है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस देता हो, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहां Vivo, OnePlus और अन्य जैसे टॉप ब्रांड्स की ओर से 30000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है।

Motorola Edge 50 Pro 5G

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस आता है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें एक 6.7-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस डिवाइस में 50MP + 13MP + 10MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि 50MP फ्रन्ट कैमरा हाई-क्वालिटी सेल्फ़ी लेता है। इसके अलावा फोन में एक 4500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus Nord 4

वनप्लस नॉर्ड 4 अपने ताकतवर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ खुद को खास बनाता है। स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए इसे 8GB रैम का साथ दिया गया है। इसमें एक 6.74-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफर्स को इसका ड्यूल कैमरा सेटअप काफी पसंद आएगा, जिसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 8MP का सेकंडरी कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फ़ी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा है। इसमें एक 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R अगले महीने आ रहा भारत, इन तगड़े स्पेक्स और फीचर्स के साथ मार्केट में मचा देगा तहलका

realme 14 Pro+ 5G

रियलमी 14 प्रो+ एक 6.83-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 2800×1272 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में एक 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 120x डिजिटल ज़ूम के साथ एक 50MP पेरिस्कोप कैमरा है। सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 32MP कैमरा है। यह डिवाइस 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसकी एक खासियत यह भी है कि यह IP68/IP69 रेटेड है।

Poco X7 Pro

हाल ही में लॉन्च हुआ पोको X7 प्रो एक 6.73-इंच फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 6550mAh बैटरी से लैस है जो 90W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए Poco X7 Pro में 50MP OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और फ्रन्ट पर 20MP सेल्फ़ी कैमरा है। हैंडसेट एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपर ओएस पर काम करता है। यह IP66, IP68 और IP69 रेटेड है।

Vivo V40e

विवो वी40e में 6.77-इंच FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है और यह फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। कैमरा की बात करें तो इसमें एक 50MP OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP सेल्फ़ी कैमरा है। फोन में 5500mAh की बैटरी है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: किसका लॉंग-टर्म वैलीडिटी प्लान रहेगा आपके लिए बेस्ट? देखें तुलना

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :