2026 शुरू होने से ठीक पहले चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने एक ऐसा चमत्कार कर दिखाया है, जो अब तक नामुमकिन लगता था. Honor ने अपना नया ‘Honor Win’ सीरीज लॉन्च किया है, जो दुनिया का पहला ऐसा मेनस्ट्रीम फ्लैगशिप फोन है जिसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है.
सबसे हैरान करने वाली बात बैटरी का साइज नहीं, बल्कि फोन का वजन है. इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद, यह फोन Apple के सबसे पावरफुल iPhone 17 Pro Max से भी हल्का और पतला है. यह इंजीनियरिंग का एक ऐसा नमूना है जिसने पूरी टेक दुनिया को हिलाकर रख दिया है.
इस फोन की सबसे बड़ी चर्चा इसके डिजाइन और बैटरी के अनुपात (Ratio) को लेकर है. Honor Win में 10,000mAh की विशाल बैटरी है. आमतौर पर इतनी बड़ी बैटरी वाले फोन (जैसे रग्ड फोन्स) ईंट जैसे भारी और मोटे होते हैं. लेकिन Honor ने इसे सिर्फ 8.3mm की मोटाई में फिट कर दिया है.
इसका वजन केवल 229 ग्राम है. अब इसकी तुलना Apple के लेटेस्ट iPhone 17 Pro Max से करें तो iPhone 17 Pro Max में बहुत छोटी 4,823mAh की बैटरी है, फिर भी वह 8.8mm मोटा है और उसका वजन 233 ग्राम है. यानी Honor ने iPhone से दोगुनी क्षमता वाली बैटरी दी है, फिर भी फोन को उससे 4 ग्राम हल्का और 0.5mm पतला बनाया है. यह सिलिकॉन-कार्बन बैटरी तकनीक का कमाल है.
इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने में घंटों नहीं लगेंगे. Honor ने इसमें फ्लैगशिप लेवल की चार्जिंग तकनीक दी है.
Honor Win सिर्फ बैटरी के बारे में नहीं है; यह एक परफॉर्मेंस बीस्ट भी है. दोनों Honor Win फोन (Win और Win RT) क्वालकॉम के सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आते हैं. यह 2025 का सबसे तेज एंड्रॉयड प्रोसेसर माना जा रहा है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
इसके प्रीमियम वर्जन में 185Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स है, जो धूप में भी क्रिस्टल क्लियर दिखेगी.
चीन में Honor Win की कीमत CNY 3,999 (लगभग 50,800 रुपये) से शुरू होती है. इसका सबसे महंगा वैरिएंट CNY 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) तक जाता है. आपको बता दें कि फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसे भारत या अन्य देशों में कब पेश किया जाएगा, लेकिन इसकी चर्चा को देखते हुए ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस