Tecno Pova 2 इंडिया में हुआ लॉन्च, इन 5 स्मार्टफोन से होगी सीधी टक्कर

Updated on 02-Aug-2021
HIGHLIGHTS

पोवा 2’ Smartphone गेमिंग और मलटीटास्किंग का शानदार अनुभव देता है। इसमें 7000एमएएच का सबसे लंबा बैटरी बैक-अप और हीलियो जी85 का दमदार प्रोसेसर, हाइपर-इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी है

पोवा 2 अमेज़न पर 5 अगस्‍त की मध्‍यरात्रि से दो वैरिएंट्स में 10,499 रुपये (4 जीबी+64जीबी) और 12,499 रुपये (6 जीबी+128 जीबी) की विशेष लॉन्च कीमत पर केवल सीमित समय के लिए सेल के लिए उपलब्‍ध होगा

पोवा 2 इस अवधि के बाद 10,999 (4जीबी) और 12,999 (6जीबी) की कीमत में मिलेगा

दुनिया के प्रमुख Smartphone ब्रांड Tecno ने आज अपनी सबसे शक्तिशाली एवं प्रीमियम पोवा सीरीज (Tecno Pova Series) में पोवा 2 (Tecno Pova 2) के लॉन्च की घोषणा की है। इसका लक्ष्‍य प्रतिस्‍पर्धी कीमतों में इस श्रेणी के ग्राहकों को इनक्रेडिबल पावर और स्‍पीड प्रदान करना है। नवीनतम पोवा 2 Smartphone के साथ, Tecno ब्रांड एक बार फिर गेमचेंजर साबित होगा और 15 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में असाधारण 7,000 एमएएच बैटरी की पेशकश कर अपने Smartphone के परफॉर्मेंस क्‍वोशेंट को एकदम नए स्‍तर पर लेकर जाएगा। टेक सेवी मिलेनियल और जेनरेशन जेड के ग्राहकों के लिए बनाया गया पोवा 2 (Pova 2) Smartphone के पावर बैक-अप को बदलने के लिए तैयार है। यह ग्राहकों की पूरे दिन बैटरी चलने की लगातार बढ़ रही मांग को पूरा करेगा जोकि अपना ज्‍यादातर समय मोबाइल डिवाइसेस पर बिताते हैं। आज हम आपको Pova 2 के बारे में तो निश्चित रूप से बताने वाले हैं, हालाँकि आज हम आपको इसके अलावा ऐसे टॉप 5 फोंस के बारे में भी बताने वाले हैं जो Pova 2 से काफी टक्कर लेने वाले हैं। आइये जानते हैं इन सब चीजों के बारे में विस्तार से…! इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता

ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने इस लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा, “सब-15के Smartphone की कैटेगरी में हलचल मचाना Tecno का मंत्रा है। हम ऐसी खूबियों की पेशकश करते हैं जोकि इन कीमतों में उपलब्‍ध नहीं हैं। सेगमेंट में कई इनोवेशन पहली बार पेश करने की विरासत के अनुरूप, हमें पोवा 2 की पेशकश कर खुशी हो रही है। यह भारत का पहला Smartphone है जिसमें सब-15के सेगमेंट में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पोवा की प्रोडक्‍ट लाइन के साथ हमारा फोकस भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन पावरहाउस सीरीज प्रदान करना है जोकि स्‍पीड,परफॉर्मेंस एवं एक्‍सीलेंस तक पहुंच प्रदान करती है। यह देश के नए युग के ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करती है और उन्‍हें ‘स्‍टॉप ऐट नथिंग’ के लिए  सशक्‍त बनाती है। हमें पक्‍का भरोसा है कि इसे भारी सफलता मिलेगी और ऐसा बेंचमार्क स्‍थापित करेगी जिसका दूसरे अनुसरण करेंगे।”

Tecno पोवा 2 (Tecno POVA 2) की प्रमुख खासियत

इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) दमदार 7000एमएएच बैटरी, 18डब्‍लू के ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्ज के साथ: पोवा 2 (Pova 2) सेगमेंट में पहला Smartphone है जोकि असाधारण 7000एमएएच की बैटरी प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर Smartphone से लंबे समय के लिए बिना किसी बाधा के कई काम किए जा सकते हैं। इस बड़ी बैटरी में 46 दिनों का स्‍टैण्‍डबाय,233 घंटों का म्‍यूजिक प्‍लेबैक एवं 49 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। पोवा में बेहतर ड्युअल आइसी दक्षता एवं टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ इन-बॉक्‍स 18डब्‍लू ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्जर दिया गया है जोकि 7000एएमएच की बिग बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम
इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) सुपरफास्‍ट हीलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर: Tecno पोवा 2 हीलियो जी85 ऑक्‍टाकोर 2.0गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से पावर्ड है जिसे माली-जी52 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। यह उत्‍कृष्‍ट ग्राफिक क्रंचिंग देता है और इसे हैवी गेमिंग के लिए भी उपयुक्‍त बनाता है। इन-बिल्‍ट हाइपरइंजन गेम Tecnoलॉजी शानदार इमेज क्‍वालिटी, स्‍मूद गेम-प्‍ले है और डेडिकेटेड गेमर्स को अबाध कनेक्टिविटी देती है। साथ ही तीव्र रिस्‍पॉन्‍स रेट के साथ अपने रोज के कामों को आसानी से कर सकते हैं। शानदार अनुभव के लिए अन्‍य गेमिंग फीचर्स में गेम स्‍पेस 2.0, गेम वॉयस चेंजर, सिस्‍टम टर्बो 2.0 शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

 

प्रोफेशनल इमेजेस के साथ 48एमपी एआइ क्‍वाड रियर कैमरा: पोवा 2 में एफ1.79 अपर्चर के साथ 48 एमपी का एआइ क्‍वाड कैमरा दिया गया है जोकि शानदार गुणवत्‍ता की तस्‍वीरें खींचता है। इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेफ्‍थ लेंस भी है जिससे किसी भी डिटेल्‍स को मिस किए बिना अल्‍ट्रा एचडी शॉट्स लेने में मदद मिलती है। रियर कैमरा में क्‍वाड फ्‍लैश अंधेरे में भी चमकदार तस्‍वीरें लेने में सक्षम बनाता है। इसका मैक्रो, डेफ्‍थ एवं एआइ लेंस यूजर के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाता है। 2के क्‍यूएचडी टाइम-लैप्‍स, आई ऑटोफोकस,वीडियो बोके, स्‍लो मोशन एवं दूसरे यूजर-केंद्रित मोड्स कैमरा के इस्‍तेमाल को बेहतर बनाते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
8MP का सेल्‍फी कैमरा,ड्युअल फ्रंट फ्‍लैश के साथ: नए पोवा Smartphone में एफ2.0के अपर्चर के साथ  8एमपी का डॉट-इन एआइ सेल्‍फी कैमरा है। इसे ड्युअल फ्‍लैशलाइट्स का सपोर्ट मिला है जोकि कम रौशनी में भी अद्भुत फोटोग्राफी और 2के वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए उपयुक्‍त है। फ्रंट कैमरा 2एक्‍स जूम के साथ स्टिल फोटोग्राफी के कई फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
शानदार व्‍यूइंग के लिए इनक्रेडिबली (अविश्‍वसनीय) 6.9" एफएचडी+डॉट-इन डिस्‍प्‍ले: पोवा 2 में बड़ा 6.9" एफएचडी+ डिस्‍प्‍ले है। 90% स्‍क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ, पोवा 2 का एफएचडी डिस्‍प्‍ले एंटरटेनमेंट के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। टाइनी डॉट-इन डिजाइन के साथ 386 पीपीआइ पिक्‍सेल डेंसिटी एवं 480 निट्स ब्राइटनेस स्‍क्रीन को गेम्‍स खेलने, वीडियोज देखने या फिर ई-लर्निंग, मीटिंग्‍स आदि जैसी ऑनलाइन ऐक्टिविटीज करने के लिए उपयुक्‍त बनाती है। 2के+ अल्‍ट्रा-क्लियर रिजॉल्‍यूशन को 180गीगाहर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट का साथ मिला है। ब्रांड की नई जीरो स्‍क्रीन के साथ इसका आधुनिक एवं खूबसूरत लेआउट शानदार ग्रिप देता है और इसे एक लक्‍जुरियस लुक प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
साइड फिंगर-प्रिंट सेंसर एवं फेस अनलॉक 2.0 के साथ मजबूत सिक्‍योरिटी: Tecno पोवा 2.0 एक स्‍लीक साइड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है जिसका इस्‍तेमाल कॉल्‍स लेने, पिक्‍चर खींचने, अलार्म बंद करने के लिए किया जा सकता है। साइड फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक में 0.24 सेकंड का फास्‍ट अनलॉक है। फेस अनलॉक 2.0 क्‍लोजड आई प्रोटेक्‍शन एवं स्‍क्रीन फिल इन लाइट को सक्षम बनाती है ताकि अपने उपयोक्‍ताओं की डेटा एवं प्राइवेसी की रक्षा की जा सके।

Top 5 फोंस जो देते हैं Tecno Pova 2 को कड़ी टक्कर

आइये अब बात करते हैं कि आखिर इंडिया के मार्किट में आखिर कौन से ऐसे मोबाइल फोंस हैं जो Tecno Pova 2 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं, हालाँकि अगर हम बैटरी की बात करें तो इस कीमत में आपको मात्र Tecno Pova 2 में ही एक 7000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, अन्य किसी भी फोन में आपको इस तरह की बैटरी देखने को नहीं मिलने वाली है, आइये जानते हैं कि आखिर यह टॉप 5 फोंस कौन से हैं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :