Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop on Flipkart
Samsung हर साल अपनी Ultra सीरीज़ को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नए नए अपग्रेड करता है, लेकिन Galaxy S26 Ultra के शुरुआती लीक्स देखकर लग रहा है कि इस बार बदलाव सिर्फ कॉस्मेटिक नहीं, बल्कि कुछ ज्यादा ही बड़ा होने वाला है। कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी, चार्जिंग, AI परफॉर्मेंस और डिजाइन- हर मामले में फोन को Galaxy S25 Ultra के मुकाबले बेहतर किया जाने वाला है। Samsung Galaxy S25 Ultra पहले से ही एक बेहद पावरफुल फ्लैगशिप था, वहीं S26 Ultra इस परंपरा को तो आगे बढ़ाने वाला ही है, इसके साथ साथ इसमें कई बड़े अपग्रेड भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं, दोनों मॉडलों के बीच क्या बड़े अंतर सामने आ रहे हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra का डिज़ाइन फ्लैट एजेस के साथ ज्यादा मॉडर्न होने की दिशा में जाता नजर आ रहा है। फोन कथित तौर पर 0.4mm का होने वाला है, जिसका मतलब है फोन का इन-हैंड फ़ील सबसे दमदार होने वाला है। S-Pen का silo वही रहेगा, लेकिन इन्टर्नल इंजीनियरिंग Qi2 के हिसाब से फिर से डिजाइन की गई है। कुल मिलाकर, ऐसा माना जा सकता है कि Samsung Galaxy S26 Ultra का डिजाइन Samsung Galaxy S25 Ultra जैसी ही होने वाला है, लेकिन इसमें इस बार आपको कर्व्स, फिनिशिंग और अर्गोनॉमिक्स ज्यादा प्रीमियम मिल सकते हैं।
Samsung कथित तौर पर Galaxy S26 Ultra के लिए एक नया OLED पैनल तैयार कर रहा है, जो करीब 3,000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाला है। यह Galaxy S25 Ultra की पहले से नहीं ब्राइट डिस्प्ले से भी ज्यादा ब्राइट होने वाली है। इसके साथ साथ इसमें आपको नई anti-reflection coating Gorilla Armor तकनीकी भी मिलेगी, जो इस डिस्प्ले को ज्यादा ही बेहतर कर देने वाली है।
Galaxy S25 Ultra में पहले ही काफी शक्तिशाली प्रोसेसर मौजूद है, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक गेमिंग के लिए और बड़े से बड़े AI tasks में यह फोन कभी कभी दिक्कतें करता है। Galaxy S26 Ultra में आ रहा Snapdragon 8 Gen 5 GPU और NPU दोनों में बड़ा उछाल लेकर आता है। इससे परफॉरमेंस ज्यादा दमदार हो जाती है। इसके अलावा फोन का One UI 8 + Android 16 के साथ आना एक अच्छी बात है।
Samsung Galaxy S26 Ultra में एक बड़ा 200MP कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है, जो S25 Ultra के मौजूदा 200MP कैमरे से काफी बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस के साथ आने वाला है। बड़ा सेंसर मतलब ज्यादा रोशनी, ज्यादा डिटेल, और बेहतर डाइनैमिक रेंज। इसके चलते कम रोशनी में भी अधिक शार्प, ब्राइट और नॉइज़ फ्री फोटो मिलने वाले हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra बैटरी में एक सबसे बड़ा अपग्रेड जो देखने को मिलने वाला है, यह 5200mAh की बड़ी बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग होने वाली है। इसके साथ साथ Galaxy S25 Ultra के 45W चार्जिंग से मौजूद है। इसके अलावा, वायरलेस चार्जिंग में भी सुधार और Qi2 magnetic alignment सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिसे S25 Ultra ने पूरी तरह शामिल नहीं किया था।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Series की रिलीज टाइमलाइन से लेकर कैमरा, बैटरी के साथ साथ डिजाइन की डिटेल्स