Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन के साथ आज हम OnePlus 13 की तुलना करने वाले हैं। दोनों ही फोन्स में आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता हा। इसके अलावा दोनों ही फोन्स इस समय दमदार हाई-एंड फोन्स के तौर पर देखे जा रहे हैं। यहाँ हम दोनों ही फोन्स की तुलना के दूसरे से ही करने वाले हैं। यहाँ आपको दोनों के प्राइस, स्पेक्स और फीचर की तुलना देखने को मिलने वाली है।
दोनों ही फोन्स में LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। हालांकि, Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 2600 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। दूसरी ओर OnePlus 13 की अगर बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.82-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 200MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में एक 10MP का एक 3x Telephoto lens भी मिल रहा है, फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिल रहा है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा यह है।
इसके अलावा अगर OnePlus 13 की बात करें तो इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन के दो अन्य कैमरा भी 50MP के ही हैं। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Samsung के फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा OnePlus 13 में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Samsung और OnePlus के फोन्स में आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 12GB बेस रैम मिल रही है। हालांकि, OnePlus 13 में आपको 24GB रैम वाला ऑप्शन भी मिल जाता है। दोनों ही फोन्स में 1TB स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।
बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि सैमसंग फोन में एक 45W की बत्तेरीब वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसमें 25W की वायरलेस चार्जिंग भी शामिल है। इसके अलावा OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, इस फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है, OnePlus Phone में OxygenOS का सपोर्ट शामिल है। वहीं Samsung Phone को OneUI की स्किन पर पेश किया गया है। OnePlus 13 में 4 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलने वाला है, वहीं Samsung Phoen में आपको 7 साल का अपडेट मिलने वाला है।
OnePlus 13 को इंडिया में 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, Samsung Galaxy S245 Ultra को देखते हैं तो इस फोन को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। दोनों फोन्स में आधे प्राइस का अंतर है।