Samsung Galaxy S25 FE price features and specs
Samsung ने अपने नए Fan Edition फोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Samsung Galaxy S25 FE के तौर पर लॉन्च किया गया है। इंडिया के बाजार में इस फोन को टक्कर देने के लिए Google Pixel 9a स्मार्टफोन पहले ही बाजार में मौजूद है। आज हम इन दोनों ही फ्लैगशिप फोन्स की तुलना करने वाले हैं। आइये जानते हैं कि दोनों ही फोन्स के बीच प्राइस और स्पेक्स के साथ साथ फीचर्स को लेकर क्या अंतर है।
दोनों ही फोन्स के स्पेक्स से शुरू करते हैं, आइये सबसे पहले Google Pixel 9a के स्पेक्स और फीचर आदि को देखते हैं।
Pixel 9a स्मार्टफोन में एक 6.3-इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। डिस्प्ले पर पीक ब्राइटनेस को देखते हैं तो यह 2700 निट्स की है।
कैमरा को देखते हैं तो जानकारी के लिए आपको बताते है कि फोन में एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। फोन में एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस कैमरा से आप बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉल आदि कर सकते हैं।
Google के फोन में कंपनी ने Tensor G4 प्रोसेसर दिया है, इसमें आपको Titan M2 चिप भी मिलती है। फोन को एंड्राइड 15 के साथ लॉन्च किया गया है और कंपनी इसके साथ 7 साल के OS अपडेट के साथ साथ 7 साल का ही सिक्यूरिटी अपडेट भी देती है। फोन में कंपनी ने IP68 रेटिंग को रखा है, इसका मतलब है कि फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें 5100mAh की बैटरी भी मिलती है जो 23W की चार्जिंग क्षमता के साथ साथ 7.5W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता को भी सपोर्ट करती है।
आइये अब Samsung Galaxy S25 FE के स्पेक्स और फीचर आदि पर एक नजर डालते हैं। यहाँ आपको पता चलने वाला है कि आखिर यह फोन पिछले फोन के मुकाबले कितना सक्षम है।
Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है, डिस्प्ले पर 1900 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इसके अलावा फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन को कंपनी ने IP68 रेटिंग पर ही लॉन्च किया है, इसके अलावा इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर भी मिलता है। फोन में Xclipse 940 GPU भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में एक 4900mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता के साथ साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग से भी लैस है। इस फोन को आप सैमसंग के क्लेम के अनुसार 30 मिनट के समय में 65% तक चार्ज कर सकते हैं। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS से लैस है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। यह कैमरा OIS से भी लैस है।
Google Pixel 9a और Samsung Galaxy S25 FE के स्पेक्स को आप देख चुके हैं। इन्हें देखकर आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि दोनों फोन्स लगभग लगभग मिलते जुलते स्पेक्स से लैस हैं। दोनों ही फोन्स में समान डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा प्रोसेसर और एंड्राइड सपोर्ट भी फोन्स में लगभग लगभग एक जैसी क्षमता से ही लैस है। हालाँकि, कैमरा के मामले में Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में एक 8MP का टेलीफोटो लेंस अलग से मिलता है, इसके साथ साथ इस फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता भी ज्यादा मिलती है। फ्रंट कैमरा के मामले में Pixel Phone बाजी मार लेता है और इसमें एक बड़ी बैटरी भी मिलती है।
प्राइस को देखा जाये तो अभी के लिए Samsung फोन के प्राइस की जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि Google Pixel 9a को आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन बाजार में खरीद सकते हैं। अब यह आपके विवेक और जरूरत पर निर्भर करता है कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।