Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 12 5G: क्या Redmi Phone को टक्कर दे रहा है Samsung का नया 5G Phone

Updated on 04-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। आज शाम 7 बजे इसकी सेल होगी।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में 5 साल के सिक्युरिटी अपडेट का वादा किया गया है।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी और इसमें 5 साल तक मिलने वाला सिक्युरिटी अपडेट है। Samsung Phone को Android 14 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें OneUI 6 का सपोर्ट भी है। फोन में Android 18 तक अपडेट मिलने वाला है। Samsung की ओर से इतने लंबे समय तक अपडेट मिलना पहली दफा नहीं है, Samsung Galaxy S24 Series में 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया गया है।

आपको यहाँ बता देते हैं कि Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन आज शाम 7 बजे Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है। अब अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसके पहले Redmi 12 5G के साथ इसके कंपेरिजन को देख सकते हैं। यहाँ हम Samsung Galaxy F15 5G और Redmi 12 5G स्मार्टफोन के प्राइस और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। आप यहाँ देख सकते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 12 5G: डिस्प्ले के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन को एक 6.6-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिस्प्ले एक V Shaped Notch Infinity V डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा अगर Redmi 12 5G की बात करें तो इस फोन में एक 6.79-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 550 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में आपको 396 ppi डेन्सिटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Samsung-Galaxy-F15-5G-Price

Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 12 5G: Performance के मामले में दोनों फोन कैसे हैं?

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में 6nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4GB/6GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस स्टॉरिज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इस स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा अगर हम Redmi 12 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एड्रेनो 613 GPU भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4GB/6GB/8GB रैम सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा इस फोन में 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इस स्टॉरिज को आप बढ़ा भी सकते हैं। फोन को MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 12 5G: कैमरा के मामले में दोनों फोन्स में क्या अंतर है?

Redmi 12 5G VS Samsung Galaxy F15 5G


Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मौजूद है, इसके अलावा इस फोन में एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। Redmi 12 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का f/1.8 अपर्चर वाला मेन कैमरा मिलता है।, इसके अलावा फोन में एक 2mp का F/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का f/2.0 अपर्चर वाला HDR सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 12 5G: Battery Life के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

जैसे कि हम ऊपर भी पढ़ चुके हैं कि Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन को 5 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाले हैं, जो अपने आप में एक खास बात कही जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में Android 14 का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में USB Type C Port भी दिया गया है। हालांकि बॉक्स में ग्राहकों को फास्ट चार्जर नहीं मिलता है, चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा।


इसके अलावा अगर हम Redmi 12 5G स्मार्टफोन में मौजूद बैटरी की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ग्राहकों को 18W की वाइर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। फोन को Jade Black, Pastel Blue और Moonstone Silver कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आइए अब दोनों ही फोन्स के प्राइस पर एक नजर डाल लेते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G VS Redmi 12 5G: प्राइस और सेल डिटेल्स

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि फोन का टॉप मॉडल 13499 रुपये की कीमत में आपको मिल जाने वाला है। फोन की सेल आज शाम 7 बजे Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी होने वाली है। Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन पर HDFC Bank की ओर से 1000 रुपये के डिस्काउंट भही दिया जा रहा है। इस फोन को Ash Black, jazzy Green और Groovy Violet कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर Redmi 12 5G स्मार्टफोन आपको किस कीमत में मिल सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Redmi 12 5G स्मार्टफोन को इस समय आप Amazon India के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को तीनों ही कलर वैरिएन्ट में आप 13,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि इसकी शुरुआती कीमत इस समय Amazon India पर 13499 रुपये है। इसके अलावा अगर आप फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को लेना चाहते हैं तो आप इसे तीनों ही कलर मॉडल में 14999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

हालांकि दोनों ही मॉडल पर आपको अच्छा खासा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, इतना ही नहीं आपको कई बैंक ऑफर भी यहाँ मिल रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप Redmi 12 5G को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर HDFC Bank की ओर से 1000 रुपये तक की छूट आपको दी जा रही है। इसके अलावा आप फोन पर No Cost EMI का भी लाभ ले सकते हैं।

Redmi 12 5G best budget phone

हमारा फैसला

यहाँ आप समझ गए होंगे कि 6000mAh की बैटरी के अलावा Samsung Phone में 5 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। इस मामले में Samsung Phone कहीं न कहीं Redmi Phone को पीछे छोड़ देता है, इसके अलावा Samsung Phone को नए एंड्रॉयड वर्जन पर पेश किया गया है, जबकि Redmi 12 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया था। कैमरा के मामले में भी Samsung Phone कहीं न कहीं बाजी मार लेता है। हालांकि प्राइस के मामले में भी सैमसंग फोन की कीमत कम है। अब सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर आप अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

अगर आप Samsung Galaxy F15 5G को खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को Flipkart पर आज शाम 7 बजे से खरीद सकते हैं। हालांकि Redmi 12 5G स्मार्टफोन आपको इस समय भी Amazon India पर मिल जाने वाला है। आप जिस भी फोन को खरीदना चाहते हैं तो उसे खरीद सकते हैं। हालांकि मैं आपसे कहूँगा कि आपको ज्यादा लंबे समय तक सिक्युरिटी अपडेट वाले फोन यानि Samsung Galaxy F15 5G के साथ जाना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :