Samsung Galaxy F06 5G First Sale Today on Flipkart Price and Offers
Samsung ने अभी हाल ही में F Series में अपने नए किफायती फोन Samsung Galaxy F06 5G को लॉन्च किया था। हालांकि, इस फोन की सीधी टक्कर बाजार में पहले से ही मौजूद Lava Blaze 3 5G जे हो रही है। दोनों ही 5G Phones हैं और दोनों ही कम प्राइस में दमदार स्पेक्स और फीचर आदि के साथ आते हैं। आप इन दोनों ही फोन्स की तुलना को यहाँ देख सकते हैं। आपको यहाँ यह भी पता चल जाने वाला है कि 2025 में आपके लिए दोनों ही कम प्राइस में आने वाले 5G Phones में से कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए सैमसंग और लावा के फोन्स का कंपैरिजन देखते हैं।
Samsung Galaxy F06 5G के प्राइस को देखा जाए तो यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 9,999 रुपये में आता है। इसके अलावा फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 11,499 रुपये में मिलने वाला है। आप इस फोन को Flipkart के साथ साथ Samsung India eStore से खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर Lava Blaze 3 5G के प्राइस को देखा जाए तो इस फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 10,999 रुपये के प्राइस में आता है। यह प्राइस Glass Blue कलर का है। हालांकि इसी मॉडल को अगर आप ग्लास गोल्ड कलर में खरीदते हैं तो यह 11,499 रुपए में आता है। फोन को आप Amazon India के साथ Lava India के eStore से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy F06 5G स्मरफोन में आपको ग्लॉसी फिनिश मिलती है, हालांकि फोन में आपको वर्टिकल कैमरा आइलैंड मिलता है। फोन में आपको साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको नोच डिजाइन भी दिया जा रहा है। दूसरी ओर, Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन में आपको एक स्क्वेर कैमरा मॉड्यूल मिलता हा। इसके अलावा इस फोन में भी आपको ग्लॉसी फिनिश मिलती है। फोन में एक सेंटर पंच होल डिजाइन मिलता है। इस फोन में आपको एक फिंगरप्रिन्ट में ही पावर बटन मिलता है। दोनों ही फोन्स डिजाइन के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं।
Samsung के फोन में एक 6.7-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, फोन में HD+ रेजोल्यूशन के साथ साथ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर 800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Lava के फोन की बात करें तो इस फोन में एक 6.56-इंच की IPS LCD 2.5D डिस्प्ले मिलती है, यह HD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
सैमसंग फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 6GB तक की रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में आपको सभी 12 5G बैंडस का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा अगर Lava Phone की बात करें तो इस फोन में भी Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में भी 6GB तक रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में सभी 5G बैंडस का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको स्टॉरिज को बढ़ाने के लिए भी सपोर्ट मिलता है।
Samsung Phone में आपको OneUI 7 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Lava Phone में आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको लंबे समय के लिए सॉफ्टवेयर और सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।
Samsung Galaxy F06 स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए इस फोन में आपको एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। Lava Phone की बात करें तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का AI कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए लावा फोन में भी आपको एक 8MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Phone में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की Wired Fast Charging से लैस है। इसके अलावा लावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी 18W की चार्जिंग के साथ मिलती है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में एक आपको भले ही एक बैटरी मिलती है, लेकिन दोनों में आपको चार्जिंग क्षमता अलग अलग मिलती है।
अगर आप बेहतर चार्जिंग स्पीड और बड़े डिस्प्ले की तलाश में हैं, तो Samsung Galaxy F06 5G आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है लेकिन यदि आपको स्मूथ स्क्रीन परफॉरमेंस (90Hz रिफ्रेश रेट) ज्यादा पसंद है और आप बजट में रहना चाहते हैं, तो Lava Blaze 3 5G अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दोनों ही फोन बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी हैं, हालांकि, आपकी पसंद स्क्रीन साइज, रिफ्रेश रेट और चार्जिंग स्पीड पर निर्भर करेगी।