Samsung Galaxy A35 5G
Flipkart पर इस समय GOAT Sale चल रही है, हालाँकि अब सेल अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है. ऐसे में, जब सेल अपने अंतिम चरण में है तो आपको खरीदारी के दौरान ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर दिए जाने वाले हैं. एक ऑफर हमने आपके लिए तलाश निकाला है. असल में, हम आपको Samsung के एक बेहतरीन और मिड-रेंज में आने वाले फोन पर मिल रही सबसे बेस्ट डील के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं. असल में Samsung Galaxy A35 5G को आप Flipkart पर इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं. आइये जानते है कि Samsung Phone पर कैसी डील मिल रही है, इसके अलावा फोन को खरीदने से पहले इसके टॉप 3 फीचर भी देख लें.
अगर आप सैमसंग के फैन हैं तो आपको जानकारी दे देते है कि आप इस समय Flipkart GOAT Sale में Samsung के एक मिड-रेंज फोन यानी Galaxy A35 5G को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं. Samsung के इस फोन का लॉन्च प्राइस 30,999 रुपये के आसपास था. हालाँकि इस समय फोन को खरीदने पर आपको 11000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिलने वाला है, इस डिस्काउंट के बाद आप फोन को केवल और केवल 19,999 रुपये यानि 20000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं. अगर आप अपने ज्यादा ही पैसे बचाना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं. ऐसा करके भी आप फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं.
अगर आप Flipkart पर पेज पर जाते हैं तो आपको यहाँ फोन पर धमाका एक्सचेंज भी नजर आ जायेगा. फोन को आप लगभग लगभग 19250 रुपये के आसपास के एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं. हालाँकि, इसके लिए आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना जरुरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आपको कम एक्सचेंज प्राइस भी मिल सकता है. मानकर चलिए कि आप आपको 4000 रुपये का एक्सचेंज मिल जाता है तो फोन का प्राइस घटकर 15,999 रुपये मात्र बचने वाला है. ऐसे में आप बैंक ऑफ़र का इस्तेमाल करके फोन को और सस्ते में खरीद सकते हैं. आइये बैंक ऑफर पर नजर डालते हैं.
Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन पर एक्सचेंज के बाद इस फोन को आप 15,999 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं? हालाँकि, अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो फोन आपको Flipkart Axis Bank Cards की मदद से और सस्ते में मिल सकता है. आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% का छूट अलग से मिल सकते हैं. ऐसा करके आपको फोन बेहद ही सस्ते में मिल सकता है. अब आप अगर इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि फोन के टॉप फीचर कैसे हैं. हम आपको यहाँ फोन के टॉप 3 फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
आइये अब जानते है कि आखिर Samsung Galaxy A35 5G को अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो इसके स्पेक्स और फीचर कहीं आपको धोखा तो नहीं दे देंगे, क्या जिस प्राइस में आप फोन को खरीदने वाले हैं, उस प्राइस में इसके फीचर अच्छे हैं या नहीं. आइये सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.
इस फोन में 6.6-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इससे वीडियो देखना, गेमिंग करना और स्क्रॉलिंग एकदम स्मूद और रिच अनुभव देता है.
Samsung Galaxy A35 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर है जिसे 8GB LPDDR4X रैम व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसका मतलब, आप भारी ऐप्स और मल्टीटास्किंग को आसानी से हैंडल कर सकते हैं और फोन की स्पीड भी शानदार रहती है.
इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा है, जिससे हर पल को खूबसूरती से कैप्चर किया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 13MP कैमरा भी मौजूद है.
इन खूबियों के साथ, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग इसे और भी आकर्षक बनाती है.
यह फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो बेहतर डिस्प्ले, पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा का अनुभव एक साथ चाहते हैं.