भारत में 30 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन सेगमेंट में मुकाबला अब दिन-बदिन बढ़ता ही जा रहा है। Redmi Note 15 Pro और Realme P4 Power दोनों ही इंडिया के बाजार में एंट्री कर चुके हैं, जो इसी प्राइस सेगमेंट को टारगेट करते हैं, दोनों ही फोन्स का मेन फोकस बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस पर है। हालांकि, दोनों ही फोन्स के कैमरा, बैटरी से लेकर डिजाइन और सम्पूर्ण फीचर देखने में तो गजब लग रहे हैं लेकिन इन्हें बारीकी से देखना जरूरी है, तभी आप एक अच्छे फोन को किफायती दाम में खरीद पाएंगे। यहाँ हम Redmi Note 15 Pro यानि 200MP कैमरा मॉड्यूल के साथ आने वाले दमदार फोन की तुलना Realme P4 Power यानि 10001mAh की बैटरी वाले फोन के साथ करने वाले हैं। यहाँ आपको पता चलने वाला है कि आखिर इस प्राइस रेंज में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
Realme P4 Power में 6.8-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट से लैस है। फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है, लेकिन बड़ी बैटरी की वजह से इसका वजन आम फोन्स के मुकाबले कुछ ज्यादा कहा जा सकता है। आइए अब Redmi Note 15 Pro की डिटेल्स भी देखते हैं।
Redmi Note 15 Pro में 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट से लैस है। डिस्प्ले पर ब्राइटनेस 3200 निट्स की है। इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन और IP68/IP69K रेटिंग भी मिलती है, यह फोन पिछले फोन के वजन के मुकाबले कुछ हल्का है।
Realme P4 Power Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चलता है और कंपनी इसमें 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच दे रही है। Realme के फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, जो बेहतर थर्मल कंट्रोल के लिए बड़े वेपर चैंबर और HyperVision+ AI चिप के सपोर्ट से भी लैस है। इस फोन की सबसे बड़ी ताकत को देखा जाए तो वह इसकि 10001mAh की बैटरी है, जिसमें 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ साथ 27W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है।
वहीं Redmi Note 15 Pro को Redmi की ओर से Android 15 आधारित HyperOS 2 पर लॉन्च किया है, इसमें कंपनी 4 बड़े Android अपडेट देने के वादा कर चुकी है। इस फोन में भी वही Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर मिलता है, लेकिन अगर बैटरी को देखा जाए तो यह Realme P4 Power के मुकाबले काफी कम है, फोन में एक 6580mAh की बैटरी मिलती है। यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट को ज्यादा अहमियत देते हैं, और बैटरी को ऐसे देखते हैं कि यह अगर 1 दिन के आसपास चल जाए तो सही है।
Realme P4 Power में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा OIS के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 30fps तक लिमिटेड है। वहीं, Redmi Note 15 Pro कैमरा के मामले में ज्यादा खास लग रहा है। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है और 4K वीडियो के साथ gyro-based स्टेबलाइजेशन भी मिलता है।
Redmi Note 15 Pro की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल 31,999 रुपये के आसपास है। वहीं, अगर Realme P4 Power के इंडिया प्राइस को देखा जाए तो यह 8GB + 128GB वेरिएंट में 25,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट में 28,999 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है। इसका मतलब है कि Redmi Note 15 Pro के मुकाबले Realme P4 Power स्मार्टफोन 4000 रुपये के आसपास सस्ता है।
हालांकि, दोनों ही फोन्स अलग अलग यूजर को टारगेट करते हैं, ऐसे में जो भी फोन आपके प्राइस में फिट बैठ रहा है आप उसे खरीद सकते हैं। एक फोन बैटरी का किंग हैं तो एक कैमरा का बादशाह, अब आपको दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स को देखकर यह तह करना है कि आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए।