भारत का 15,000 रुपये से सस्ते में आने वाला स्मार्टफोन सेगमेंट हर हफ्ते नए नए लॉन्च से ज्यादा से ज्यादा बढ़ा होता जा रहा है, ऐसा कह सकते है कि एक लिस्ट है, जिसमें आए दिन नए नए स्मार्टफोन के नाम जुड़ रहे हैं, इसी कारण इस लिस्ट का साइज़ बेहद बड़ा हो गया है। इस सेगमेंट में बाजार में एक नया फोन Realme P4x 5G के तौर पर लॉन्च किया गया है, आज हम इस फोन की तुलना Vivo T4x 5G के साथ करने वाले हैं। Realme ने जहां इस बजट में दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। वहीं, Vivo का फोन कुछ कम प्राइस में आपको स्लिम डिजाइन और बैलेंस्ड हार्डवेयर प्रदान करता है। दोनों फोन्स एक ही यूजर बेस को टारगेट करते हैं, लेकिन दोनों ही अपने अलग अलग प्राइस और अलग अलग स्पेक्स के चलते एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। जहां एक मोबाइल पॉवर और स्पीड पर फोकस करता है। वहीं, दूसरा स्टाइल और डे-टू-डे यूज़ की स्मूदनेस पर जोर दे रहा है। ऐसे में सवाल यही है कि कौन-सा फोन आपके बजट और जरूरतों के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए दोनों ही फोन्स के डिटेल्ड कम्पैरिजन को देखते हैं।
डिज़ाइन की बात करें तो Realme P4x 5G में एयरोस्पेस-इंस्पायर्ड फ्लैट-एज लुक मिलता है। मैट बैक होने के कारण फोन का बैक स्मज फ्री रहने वाला है, इसके अलावा फोन में एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल भी मिलता है, जो इसे अन्य फोन्स के मुकाबले अलग कर देता है। फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, इसके अलावा यह फोन देखने और इस्तेमाल करने में मजबूत और सॉलिड फील देता है। दूसरी तरफ Vivo T4x 5G का क्वाड-कर्व्ड स्लिम बॉडी डिज़ाइन ज्यादा स्लीक लगता है। यह भी IP64 रेटिंग के साथ आता है।
डिस्प्ले को देखा जाए तो दोनों फोन्स में 6.72-इंच FHD+ पैनल मिलता है। हालांकि, यहाँ realme Phone का पलड़ा इसलिए भी भारी लग रहा है क्योंकि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो स्क्रॉलिंग और एनिमेशन को ज्यादा स्मूद बनाता है। दूसरी ओर, Vivo फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। इसे देखकर ही ऐसा कहा जा सकता है कि Realme Phone इस मामले में Vivo Phone से बेहतर है।
परफॉर्मेंस को देखा जाए तो यहाँ भी realme Phone आगे निकल जाता है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर, 18GB वर्चुअल RAM सपोर्ट और 2TB तक स्टोरेज एक्सपैंशन सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। वहीं, Vivo T4x 5G में Dimensity 7300 चिपसेट और 8GB RAM दी गई है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद है, लेकिन हैवी यूजर्स के लिए ज्यादा पावरफुल नहीं है।
कैमरा सेटअप दोनों में लगभग एक-सा है, दोनों ही फोन्स में 50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Realme कैमरा एक्सपीरियंस को सिंपल रखता है, जबकि Vivo अपने AI फीचर्स के साथ फोटोग्राफी को थोड़ा ज्यादा एन्हांस और मजेदार बना दे रहा है। इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों ही फोन्स कैमरा के मामले में एक जैसे हैं, लेकिन इसके बाद भी एक छोटा सा अंतर दोनों फोन्स के कैमरा अनुभव को एक दूसरे से अलग कर देता है।
बैटरी सेक्शन में भी कहीं न कहीं Realme फोन ही बाजी मारता नजर आ रहा है, असल में इस फोन में आपको एक 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है। दूसरी ओर, Vivo Phone में 6500mAh बैटरी और 44W चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसे एक अच्छा साइन कहा जा सकता है क्योंकि इससे बैटरी जल्दी से चार्ज हो जाने वाली है, लेकिन फोन में बड़ी बैटरी होना अपने आप में एक प्लस पॉइंट होता है, इसका मतलब है कि Realme Phone की बैटरी को यहाँ ज्यादा दमदार माना जा सकता है।
कीमत को देखा जाए तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme P4x 5G 15,499 रुपये के शुरुआती प्राइस में आता है, जबकि Vivo T4x 5G 13,999 रुपये के प्राइस में मिल सकता है। आइए अब जानते हैं कि Realme या Vivo में से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है। अगर आपको बेहतर परफॉर्मेंस, हाई रिफ्रेश रेट और सबसे बड़ी बैटरी चाहिए तो Realme का फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। वहीं, अगर आप स्लिम और हल्का फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Vivo Phone को खरीद सकते हैं।