Realme P3 Pro अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, पहले ही जान लें 5 सबसे जरूरी और खास फीचर्स

Updated on 13-Feb-2025

Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च करने के बाद अब यह कंपनी ‘P’ सीरीज के साथ लौट रही है। रियलमी ने P3 सीरीज को भारत में 18 फरवरी को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी इसके Pro वैरएंट को टीज़ कर रही है, जिससे यह खुलासा हो गया है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप, 6000mAh बैटरी और बदले हुए डिजाइन के साथ एक स्लिम प्रोफ़ाइल में आएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए अब भी एक हफ्ता बाकी है, तो ये रहीं 5 जरूरी चीजें जो हमें Realme P3 Pro के बारे में इसके लॉन्च से पहले ही पता चल चुकी हैं।

Realme P3 Pro के टॉप 5 फीचर्स

1. डिजाइन और डिस्प्ले: रियलमी P3 प्रो एक बदले हुए डिजाइन के साथ आने की पुष्टि हो गई है। टीज़ की गई इमेज के अनुसार P3 Pro दिखने में काफी तक Realme 14 Pro जैसा लगता है। अपकमिंग सीरीज में कंपनी कलर-चेंजिंग टेक भी लेकर आ रही है। Realme 14 Pro में एक टेम्परेचर सेंसिटिव रियर पैनल था, जबकि Realme P3 Pro एक चमकदार बैक पैनल लेकर आएगा। कंपनी के अनुसार, पी3 प्रो एक “ग्लो-इन-द-डार्क” वैरिएंट में आएगा, जो यूनिक नेब्यूला पैटर्न से प्रेरित है।

माइक्रोसाइट के जरिए पुष्टि हो गई है कि रियलमी पी3 प्रो दो कलर्स: ल्युमिनस लाइट ब्लू और पर्पल में आएगा। हालांकि, संभावना है कि लॉन्च के समय इसके और कलर ऑप्शंस में सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी से बदल रहे FASTag के नियम, ये छोटी सी गलती पड़ सकती है महंगी, डबल टोल से बचने के लिए इन बातों रखें खास ध्यान

इसके अलावा, फोन के रियर पैनल पर सरक्युलर आइलैंड है, जिस पर दो कैमरे और एक रिंग लाइट है। कंपनी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि यह 7.99mm मोटाई के साथ एक स्लिम प्रोफ़ाइल में आएगा। इसमें रियलमी 14 प्रो सीरीज की तरह एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगी।

2. प्रोसेसर: अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। यह चिप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए इसे एक आकर्षक विकल्प बनाता है। अभी तक बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि 14 प्रो सीरीज में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।

3. बैटरी: रियलमी P3 प्रो को एक 6000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है। कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस बड़ी बैटरी का उद्देश्य एक पूरे दिन का बैटरी बैकअप देना है।

4. वेपर कूलिंग: रियलमी P3 प्रो में एक बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर मिलेगा। इस चैंबर का उद्देश्य फोन को डिमांडिंग गेमिंग सेशन्स में भी ठंडा रखना है। कंपनी का दावा है कि P3 Pro डिमांडिंग कामों, जैसे इंटेंस गेमिंग के लिए बढ़िया होगा। उम्मीद है कि यह कूलिंग चैंबर फोन को गर्म होते ही ठंडा कर देगा।

5. ड्यूरेबिलिटी: रियलमी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि P3 Pro एक ट्रिपल IP-रेटेड डिवाइस होगा। यह फोन IP69, IP68 और IP66 के साथ सर्टिफाइड है, जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाते हैं।

बाकी डिटेल्स 18 फरवरी के लॉन्च या उससे पहले सामने आ सकती हैं। सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें: इसी महीने खुलने वाले हैं Baba Nirala के Aashram के मोक्ष के द्वार… हिला कर देगा ये नया और सबसे निराला अपडेट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :