Amazon India पर 31 जुलाई से Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 चल रही है. यह सेल अभी कब तक चलने वाली है, इस बारे में तो कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. इस समय भी यह सेल चल रही है. इस सेल में खरीदारों को स्मार्टफोन्स पर सबसे दमदार डिस्काउंट ऑफर के अलावा बेस्ट डील ऑफर की जा रही है. हालाँकि, सेल में बहुत से फोन्स पर डील और डिस्काउंट के कारण सभी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर किस फोन को खरीदा जाए. ऐसे में हम आपके लिए दो डील्स का कम्पैरिजन लेकर आये हैं. इसे देखकर आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है कि आखिर किस फोन को खरीदना आपके लिए बेस्ट होने वाला है. यहाँ आप Realme GT 7 Pro के साथ iQOO 13 5G की तुलना देखने वाले हैं. हालाँकि, आइये डील और स्पेक्स के इस कम्पैरिजन से पहले Amazon India पर सेल में मिलने वाले ऑफर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
अगर आप इस सेल में कुछ खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको जानकारी दे देते है कि Amazon India की और से इस सेल के लिए SBI Bank के साथ साझेदारी की गई है. इस साझेदारी के साथ आपको SBI कार्ड्स पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाने वाला है. इसके लावा अगर आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जाने वाला है. इतना ही नहीं, Amazon Pay UPI से लेनदेन करने पर ग्राहकों 5% का ऑफर भी दिया जा रहा है. यह सभी ऑफर आपको बैंक ऑफर के तौर पर मिल सकते हैं.
हालाँकि, स्मार्टफोन्स पर आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ अलग से मिल सकता है, जिसके बाद आप फोन्स को और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं. आइये अब Realme GT 7 Pro के साथ साथ iQOO 13 5G पर मिल रही धमाका डील के बारे में चर्चा करते हैं.
iQOO 13 5G के असल प्राइस की बात करें तो यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मोडल में 54,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था. हालाँकि, इस समय फोन का लिस्टिंग Amazon Price भी लगभग लगभग इतना ही है. लेकिन अब आपको यह फोन सस्ते में कैसे मिलने वाला है, आइये जानते हैं. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे SBI डिस्काउंट पर ख़रीदा जा सकता है, जो आपको सभी Phones पर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, अगर आप फोन को Amazon Pay Balance से खरीदते हैं तो आपको 2749 रुपये का कैशबैक मिल जाने वाला है. इसके अलावा फोन को आप No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं.
iQOO 13 5G को खरीदने के लिए क्लिक करें!
iQOO 13 को खरीदते समय आपको ज्यादा डिस्काउंट के लिए Exchange Offer का लाभ लेना होगा. अगर आप Amazon की लिस्टिंग को देखते हैं तो फोन की खरीद पर अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देने पर आपको 33,400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. हालाँकि, यह पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है. अब उदाहरण के लिए मानकर चलिए कि आप 10000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर लेते हैं तो यह फोन किस प्राइस में आपका होगा, यह गणित आप खुद कर सकते हैं. ऐसा करके iQOO 13 5G को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
आइये अब Realme GT 7 Pro पर मिलने वाली खास डील की चर्चा करते है. इसके बाद दोनों ही फोन्स के स्पेक्स भी हम आपको बताने वाले हैं.
Realme GT 7 Pro को इंडिया के बाजार में 59,999 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया गया था. आइये अब जानते है कि यह किस प्राइस में आपको मिल सकता है. Amazon Listing में यह फोन आको 46,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट नजर आने वाला है. हालाँकि, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि डील के तहत आपको इस फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसा करके फोन पर प्राइस सीधा ही 44,999 रुपये बचता है. इसपर आपको Amazon Pay Balance UPI वाला डिस्काउंट, SBI डिस्काउंट और No Cost EMI का ऑप्शन भी मिल जाने वाला है.
Realme GT 7 Pro 5G को खरीदने के लिए क्लिक करें!
हालाँकि, अगर आप एक्सचेंज में एक पुराने फोन को देकर नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप 33,400 रुपये के आसपास तक की बचत कर सकते हैं. हालाँकि, मैंने आपको पिछले फोन को लेकर ऐसा ही कहा था, इस फोन को लेकर भी आपको बता देता हूँ कि आपके पुराने फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए. इस फोन पर भी आपको अगर 7000 रुपये तक या 5000 रुपये तक की भी बचत हो जाती तो आप इसे 4000 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं. ऐसा करके यह एक बेहतरीन डील बन जाती है.
iQOO 13 स्मार्टफोन में एक 6.82-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. फोन में 1800 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है. इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर भी मिलता है. फोन में एक डेडिकेटेड Q2 गेमिंग चिप भी मिलती है. फोन को एंड्राइड 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर लॉन्च किया गया था. फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है. इसके अलावा इस फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 120W की चार्जिंग क्षमता से लैस है.
Realme के इस फोन में भी आपको स्नेपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है. फोन में एक 5800mAh की बैटरी मिलती है जो 120W की चार्जिंग क्षमता से लैस है. फोन में 6.78-इंच की Quad Curved Eco2 OLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 6500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है. कैमरा के तौर पर फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है.
आप देख ही चुके हैं कि एक फोन पर आपको दमदार डील मिल रही है. लेकिन उसके स्पेक्स कुछ पीछे रह जाते हैं. हालाँकि, एक फोन में आपको सबसे दमदार स्पेक्स और फीचर मिलते हैं लेकिन इस फोन पर आपको ज्यादा बेहतर डील नहीं मिल रही है. ऐसे में मैं आपसे इतना ही कहने वाला हूँ कि अगर आप iQOO के फोन्स को खरीदना पसंद करते हैं तो आपको इस समय में सेल प्राइस में iQOO के iQOO 13 5G को खरीद लेना चाहिए.