Realme GT 6T हुआ लॉन्च, देखें कीमत और ताबड़तोड़ फीचर

Updated on 22-May-2024
HIGHLIGHTS

Realme GT 6T हुआ लॉन्च, यहाँ फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर देखे जा सकते हैं।

Realme GT 6T, कंपनी की GT Series का काफी समय बाद लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है।

Realme के नए फोन में अभी तक की सबसे ज्यादा 6000 निट्स की पीक ब्राइट्नेस मिलती है।

काफी समय का इंतज़ार कराने के बाद आखिरकार Realme की ओर से भारत में कंपनी का Realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह लॉन्च realme GT Series की वापसी को भी दर्शा रहा है। यह कंपनी की दमदार मिड-रेंज सीरीज है, जिसमें लंबे समय से कोई भी फोन लॉन्च नहीं किया गया था। हालांकि अब Realme GT 6T के लॉन्च के साथ लगता है कि इस सीरीज में कुछ अन्य फोन्स भी आ सकते हैं?

Realme GT 6T की खसियतों की बात करें तो यह बेहतरीन कलर पैलेट और कई शक्तिशाली विशेषताओं के साथ आता है। GT 6T की कुछ मुख्य विशेषताओं में से एक इसका स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है, इसके फोन में होने से बेस्ट परफॉरमेंस की आशा आप कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें अभी तक की सबसी ब्राइट यानि 6000 निट्स ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती है।

आइए इस प्रभावशाली नए स्मार्टफोन की कीमत और इसके फीचर के अलावा इसके स्पेक्स पर भी एकड़ नजर डालते हैं।

Realme GT 6T: कीमत और उपलब्धता

Realme GT 6T कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, हर मॉडल को आकर्षक कीमत और प्रमोशन ऑफर के साथ पेश किया गया है। फोन फ्लुइड सिल्वर और रेज़र ग्रीन में उपलब्ध 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है, जिसमें 4,000 रुपये की छूट, 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल है। इसे आप 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

इसकी पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। 8GB + 256GB वैरिएंट, फ़्लूइड सिल्वर और रेज़र ग्रीन में भी, समान ऑफ़र के साथ 32,999 रुपये की कीमत में आता है, हालांकि इसकी कीमत घटकर ऑफर के साथ केवल 26,999 रुपये हो जाती है। 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, ऑफर के साथ कीमत घटकर 29,999 रुपये हो गई है।

अंत में, 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, छूट के साथ यह घटकर 33,999 रुपये हो जाती है। ये ऑफर Realme GT 6T को प्रतिस्पर्धी कीमत पर हाई परफॉरमेंस देने वाला डिवाइस बना देते हैं, अगर आप इस तरह का ही फोन खोज रहे हैं तो आपको खोज यहीं पर आकर खत्म हो जाती है। फोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in और मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

आइए अब Realme GT 6T स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर आदि पर एक नजर डालते हैं, यहाँ आप फोन के कुछ सबसे धमाकेदार, ऐसा भी कह सकते हैं कि टॉप फीचर्स को देख सकते हैं।

Realme GT 6T के टॉप फीचर

Realme GT 6T प्रभावशाली विशेषताओं से लैस एक हाई परफॉरमेंस प्रदान करने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू कॉन्फ़िगरेशन के साथ TSMC की 4nm प्रोसेस पर निर्मित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है।

Realme GT 6T का कैमरा कैसा है?

रियर कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.88 अपर्चर, 1/1.953-इंच सेंसर साइज़ और 0.8μm पिक्सेल साइज़ के साथ Sony LYT-600 सेंसर का उपयोग किया गया है। यह 60FPS पर 4K तक रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें f/2.2 अपर्चर, 1/4 इंच सेंसर साइज़ और 1.12μm पिक्सेल साइज़ वाला 8MP Sony IMX355 वाइड-एंगल लेंस भी है, जो 30FPS पर 2K करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 सेंसर है जिसमें 90-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.4 अपर्चर है।

Realme GT 6T में डिस्प्ले कैसी है?

फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2780×1264 (1.5K) है,यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 94.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट पर चलता है, हालांकि यह टर्बो मोड में 2500Hz तक बढ़ जाती है। डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को भी कवर करता है।

Realme GT 6T की बैटरी और अन्य फीचर

Realme GT 6T 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी पर चलता है, या ऐसा भी कह सकते हैं कि लैस है। इसका वजन केवल और केवल 191 ग्राम है। यह विभिन्न 5G बैंड, डुअल-मोड SA/NAS, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है।

Realme GT 6T के कम्पेटिटर्स

यहाँ आपको बात देते है कि Realme GT 6T फोन को POCO F6 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है, हालांकि यह फोन और फोन सीरीज अभी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :