Realme 14 Pro Series Launched in India
Realme ने ज्यादा शोरशराबा न करते हुए अपने नए फोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपने Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया है। यह Realme 14 Pro 5G सीरीज का ही एक नया फोन है। इस सीरीज में कंपनी ने Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ को भी लॉन्च किया था। आइए अब Realme के नए फोन के प्राइस से लेकर इसे खरीदने से पहले ही इसके टॉप 5 फीचर भी देखे जा सकते हैं। आइए फोन को लेकर फुल डिटेल्स प्राप्त करते हैं।
Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में दो अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है। इस फोन को 8GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है। आइए अब प्राइस पर नजर डालते हैं।
Realme के Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 21,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल कंपनी की ओर से 23,999 रुपये में मिलता है। इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन को Realme India के आधिकारिक ई-स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। यहाँ आपको कुछ ऑफर जरूर मिल जाने वाले हैं। आइए Realme के इस फोन की खरीदारी से पहले इसके टॉप 5 फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
बेहतरीन गजब की डिस्प्ले: फोन के सबसे बेहतरीन और दमदार फीचर के तौर पर इसकी वाईब्रेन्ट डिस्प्ले को देखा जा सकता है। इस फोन में एक 120Hz Curved Pro-XDR AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो AI Eye Protection Feature से लैस है। इसी कारण फोन की डिस्प्ले इतनी खास और दमदार बन जाती है।
पावरफुल परफॉरमेंस: Realme के इस फोन में आपको सबसे बेहतरीन फीचर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 3D VC Cooling के साथ आता है। यह भी इस पहों की सबसे बड़ी खास बात कही जा सकती है।
इम्प्रेसिव कैमरा: Realme के फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। पहों में एक 50MP का Sony LYT 600 मेन कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। यह कैमरा HYPERIMAGE+ कैमरा सिस्टम क्षमता से लैस है। इस पहों में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं, Realme के इस पहों में आपको एक 32MP का Sony सेन्सर फ्रन्ट कैमरा के तौर पर मिलता है। कैमरा के मामले में भी यह फोन एक दमदार और खास फोन है।
दमदार लंबे समय चलने वाली बैटरी: Realme के फोन को एक दमदार और बेहतरीन बैटरी के साथ भी लॉन्च किया गया है, Realme Phone में आपको एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की SuperVOOC Fast Charging के साथ आती है। इस बैटरी और चार्जिंग क्षमता के साथ आप बैटरी सेल को 27 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज कर सकते हैं।
NEXT AI: इतना ही नहीं, Realme Phone में आपको कई AI Feature भी दिए जा रहे हैं। इस फोन में आपको AI Best Face, AI Ultra Clarity, AI Smart Removal और अन्य कई AI फीचर मिल रहे हैं, इस समय में आपके बड़े काम आ सकते हैं।