Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!

Updated on 06-Aug-2025

Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स के लिए एक काम की टिप आई है जिससे वे अपने स्मार्टफोन को चोरी होने की स्थिति में भी ट्रैक कर सकते हैं. इस फीचर की वजह से चोर फोन को बंद या स्विच ऑफ भी नहीं कर सकते हैं, यानी आप उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं. सभी यूजर्स को यह फीचर जरूर चालू कर लेना चाहिए.

आपको बता दें कि इन तीनों ब्रांड्स (Realme, Oppo और OnePlus) का यूजर इंटरफेस एक जैसा ( (Realme UI, ColorOS और OxygenOS)) होता है. इस वजह से सेटिंग्स भी लगभग एक जैसी रहेंगी. यहां पर आपको इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

Android 13 या उससे ऊपर की जरूरत

इन सेटिंग्स को यूज करने के लिए आपका फोन Android 13 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलना चाहिए. अगर आपके डिवाइस में यह अपडेट है तो आप कुछ सेकंड्स में ही फोन की सिक्योरिटी को कई गुना बढ़ा सकते हैं. ज्यादातर फोन Android 13 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम कर रहे हैं. इस वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Required Password to Power Off (फोन बंद करने पर पासवर्ड की जरूरत)

यह एक बहुत ही जरूरी सिक्योरिटी सेटिंग है, जो चोर को आपके फोन को बंद करने से रोकती है. यानी अगर फोन चोरी भी हो गया, तो वह ऑन रहेगा और आप उसे ट्रैक कर पाएंगे. इस फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका भी काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाएं. अब Security and Privacy पर टैप करें.

फिर अब More Security and Privacy सेलेक्ट करें. वहां Required Password to Power Off का विकल्प मिलेगा. उसे ऑन कर दें अब कोई भी व्यक्ति बिना लॉक स्क्रीन पासवर्ड के फोन को बंद नहीं कर पाएगा. इसका मतलब है कि फोन ऑनलाइन रहेगा और GPS, Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क के जरिए ट्रेस किया जा सकेगा.

Find My Device (फोन ट्रैक करने का आसान तरीका)

यह Android स्मार्टफोन्स के लिए सबसे जरूरी सिक्योरिटी फीचर है. चोरी के बाद फोन की लोकेशन जानने के लिए इसे ऑन करना जरूरी है. Find My Device फीचर को ऑन करने के लिए Settings ओपन करें. फिर Security and Privacy में जाएं. इसके बाद Device Finders पर टैप करें.

अब Find your offline devices सेलेक्ट करें. फिर ऑप्शन में With Network in all areas चुनें. यह फीचर फोन के ऑफलाइन मोड में भी उसकी आखिरी लोकेशन दिखाने में मदद करता है.

Sanchar Sathi वेबसाइट से करें IMEI ब्लॉक

अगर आपके फोन की चोरी हो जाती है और रिकवरी की उम्मीद कम लग रही है तो भारत सरकार की Sanchar Sathi वेबसाइट पर जाकर उसका IMEI नंबर ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए https://www.sancharsathi.gov.in पर जाए.यहां FIR कॉपी और कुछ डिटेल्स अपलोड करके फोन का IMEI ब्लॉक कराया जा सकता है जिससे वह नेटवर्क पर काम नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :