Poco X7 Pro VS Realme GT 6T check price and specs compare
POCO ने अभी हाल ही में अपने POCO X7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो सस्ते प्राइस में आपको बेहतरीन फीचर ऑफर करता है। इस फोन की परफॉरमेंस भी इसी पर निर्भर करती है। फोन 30,000 रुपये के अंदर की कीमत में एक दमदार फोन कहा जा सकता है। हालांकि, अगर इस फोन की तुलना में एक अन्य फोन को देखा जाए तो यह फोन Realme GT 6T हो सकता है। इस फोन में आपको अच्छे खासे स्पेक्स मिलते हैं, जो कहीं न कहीं POCO X7 Pro को टक्कर देते हैं। यहाँ आप दोनों ही फोन्स की तुलना को देख सकते हैं। इस तुलना के बाद आपको यह पता चल जाने वाला है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
POCO X7 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलती है, इसकी तुलना में Realme GT 6T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6.78-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, दोनों में ही दूसरे कैमरा के तौर पर एक 8MP का सेकन्डेरी कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 के लॉन्च के तुरंत बाद सस्ते में मिल रहा iPhone 16 का प्रीमियम मॉडल, जल्दी लग जाओ लाइन में
सेल्फ़ी के लिए POCO Phone में एक 20MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है, इसके अलावा Realme Phone में आपको 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। POCO Phone में एक 90W की चार्जिंग क्षमता वाली 6550mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी 120W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिलती है। POCO Phone एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि, Realme Phone में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
POCO X7 Pro को देखते हैं तो इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 29,999 रुपये में मिल सकता है। दोनों फोन्स को Flipkart से खरीदा जा सकता है। Realme GT 6T की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 30,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, लेकिन आप इसे इस समय Realme.Com और Amazon India पर सस्ते में खरीद सकते हैं।
अन्य दो मॉडल के प्राइस को देखते हैं तो Realme GT 6T का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 35,999 रुपये के साथ 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 39,999 रुपये की कीमत में मिल सकता है, हालांकि इस समय आपको इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
POCO X7 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.67-इंच की 2712×1220 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको 3200 नीट की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा Realme GT 6T स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.78-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है, जो 2780×1264 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में 6000 निट्स की ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती है।
POCO X7 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें Mali-G720 GPU मिलता है, फोन में 12GB तक रैम मिलती है, हालांकि इसमें स्टॉरिज मॉडल केवल दो ही हैं। दूसरे फोन यानि Realme के फोन की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 पर लॉन्च किया गया था, इस फोन में Adreno 732 GPU मिलता है। इस फोन में आपको 12GB तक की रैम के साथ 3 स्टॉरिज मॉडल मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio के 46 करोड़ यूजर्स की तो निकल पड़ी, कंपनी लाई धाकड़ रिचार्ज, कीमत और बेनेफिट देखकर नाचने लगेंगे ग्राहक
POCO के फोन में HyperOS 2.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा Realme के फोन को कंपनी ने Realme UI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया था, हालांकि इस समय यह फोन एंड्रॉयड 15 की सपोर्ट पर चल रहा है। POCO Phone में आपको 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है। इसके अलावा Realme Phone में कंपनी ने 4 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
POCO X7 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony LYT 600 Wide Camera मिलता है, जो OIS से लैस है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Realme GT 6T को देखते हैं तो इस फोन में भी आपको एक 50MP का Sony LYT 600 wide sensor मिलता है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।
POC X7 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 6550mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन को आप 51 मिनट के आसपास के समय में फूल चार्ज कर सकते हैं। Realme GT 6T को देखते हैं तो इस फोन को 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, फोन की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन को आपको चार्ज करने में लगभग लगभग 33 मिनट के आसपास का समय लगता है।
आपने इस पूरी तुलना को बारीकी से देखा है, अब आप जानते है कि किस फोन में कौन से स्पेक्स और फीचर मिलते हैं और कौन सा फोन किस प्राइस में आता है। अब आप अपनी जरूरत और अपने बजट के अनुसार के फोन को चुन सकते हैं। दोनों ही फोन्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं और दोनों में ही मिलते जुलते स्पेक्स आपको दिए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ अंतर भी आपको देखने को मिलेंगे, खासतौर पर डिजाइन आदि में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: लगातार उछाल पर सोने का भाव, आज रेट देखकर भी लौट जाएंगे घर, देखें 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट