POCO M7 Pro 5G vs POCO M7
POCO ने बीते कल भारत में अपने नए स्मार्टफोन POC M7 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च हुए POC M7 Pro से निचला वर्जन है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन चिपसेट मिलता है। फोन में एक बड़ी बैटरी भी मिलती है, इसके अलावा फोन 50MP का कैमरा से भी लैस है। इस POCO Phone की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। आज हम इस फोन की तुलना POCO M7 Pro से करने वाले हैं। यहाँ आपको दोनों ही फोन्स के प्राइस से लेकर इनके स्पेक्स और फीचर आदि की जानकारी मिलने वाली है। यह सब देखकर आप यह तय कर सकते हैं कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए, आपको POCO M7 के साथ जाना चाहिए या आपको POCO M7 Pro को खरीदना चाहिए। आइए दोनों ही फोन्स की तुलना देखते हैं।
POCO M7 स्मार्टफोन में एक 6.88-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में डिस्प्ले पर 600 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। दूसरी ओर, अगर POCO M7 Pro को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.67-इच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। पहों में आपको AOD क्षमता भी मिलती है। POCO M7 Pro स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है, वहीं POCO M7 में यह सुविधा नहीं मिलती है।
यह भी पढ़ें: Infinix का Note 50 और Infinix Note 50 Pro लॉन्च, टॉप 5 फीचर देखकर तय करें खरीदने चाहिए कि नहीं
अगर परफॉरमेंस की बात करें तो POCO M7 स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा POCO M7 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल MediaTek Dimensity 7025 Ultra Processor पर लॉन्च किया गया था। रैम आदि को देखते हैं तो पता चलता है कि दोनों ही मॉडल में 6GB रैम से शुरुआत होती है। हालांकि POCO M7 Pro संरतपहों में आपको ज्यादा स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं, इसमें एक 256GB स्टॉरिज मॉडल भी है, दूसरी ओर POCO M7 में आपको 128GB स्टॉरिज से ही संतुष्ट होना पड़ता है। दोनों ही फोन्स में 8GB रैम मॉडल मिल जाता है।
कैमरा की बात करें तो POCO M7 स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का मेन वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। इसके अलावा पहों में आपको सेल्फ़ी के लिए एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अगर POCO M7 Pro को देखा जाए तो इस फोन में एक 50MP का मेन वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी है। फोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
POCO M7 में आपको एक 5160mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा POCO M7 Pro स्मार्टफोन में एक 5110mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। दोनों ही फोन्स में फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मौजूद हैं। POCO M7 में साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। हालांकि, POCO M7 Pro में आपको एक अन्डर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।
दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, यह फोन्स HyperOS पर चलते हैं। दोनों ही फोन्स में 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट की बात कही गई है।
अगर आप कम प्राइस और बड़ी डिस्प्ले के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए POCO M7 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
हालांकि, अगर आपको अच्छी AMOLED डिस्प्ले, ज्यादा स्टोरेज, बेहतर कैमरा और फास्ट चार्जिंग की आवश्यकता है, तो POCO M7 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
POCO M7 Pro उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो ज्यादा स्टोरेज, बेहतर कैमरा, और फास्ट चार्जिंग चाहते हैं। वहीं, POCO M7 एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है अगर आपको एक साधारण लेकिन अच्छा फोन चाहिए।