POCO F6 की भारत में धमाकेदार एंट्री, देखें iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R के साथ तुलना

Updated on 24-May-2024
HIGHLIGHTS

POCO F6 को भारत में केवल 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है।

हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि इस फोन को 35,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

यहाँ हम POFO F6 के साथ iQOO Neo 9 Pro और OnePlus 12R की तुलना आपको बताने वाले हैं।

POCO F6 स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि लॉन्च से पहले ऐसा माना जा रहा थी कि फोन को इंडिया के मार्केट में 35,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसे में फोन का कम कीमत में लॉन्च किया जाना इसे एक दमदार फोन होने के साथ ही कई अन्य फोन्स का बड़ा प्रतिद्वंदी भी बना देता है। यहाँ हम आपके लिए POCO F6 स्मार्टफोन के साथ iQOO Neo 9 Pro और OnePlus 12R की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको यह जानकारी मिलने वाली है कि आखिर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है। आइए इन तीनों फोन्स के बीच की तुलना देखते हैं।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: प्राइस के बीच की तुलना

POCO F6 5G फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में पेश किया गया है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम 256GB स्टॉरिज और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को क्रमश: 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को Flipkart से 29 मई से खरीदा जा सकता है। यह फोन कई अलग अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा अगर iQOO Neo 9 Pro की बात करें तो इसे आप Amazon India से 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं अगर OnePlus 12R की बात की जाए तो इसे भी Flipkart से इस समय इसी मॉडल के साथ 36,800 रुपये के आसपास की कीमत में खरीदा जा सकता है।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: Display की तुलना

POCO F6 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इसके अलावा इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट के अलावा Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा आपको इस फोन की डिस्प्ले पर 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले पर ग्राहकों को Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है। इस प्राइस रेंज में इस डिस्प्ले को एक बेहतरीन डिस्प्ले कहा जा सकता है।

इसके अलावा अगर iQOO Neo 9 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। हालांकि अगर OnePlus 12R की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है, इसमें Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है। आप इस फोन की डिस्प्ले को अपने गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: परफॉरमेंस की तुलना

POCO F6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि इसके अलावा iQOO के डिवाइस और OnePlus के फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। अब इन दोनों फोन्स में जो प्रोसेसर मिल रहा है, वह POCO Phone में मिल रहे प्रोसेसर से कुछ ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है। हालांकि सभी का गेमिंग अनुभव लगभग लगभग एक जैसा ही है। तीनों ही फोन्स में गजब की गेमिंग की क्षमता है। आप इनमें बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: सॉफ्टवेयर की तुलना

सभी फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसका मतलब है कि इन सभी को एंड्रॉयड 15 का भी सपोर्ट मिलने वाला है। जैसे ही सभी के लिए यह अपडेट आ जाता तो इन फोन्स में भी एंड्रॉयड 15 मिलना शुरू हो जाने वाला है। हालांकि iQOO और OnePlus के फोन्स के साथ कंपनियों के अनुसार 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: कैमरा की तुलना

POCO F6 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है, जिसमें OIS और EIS का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में दूसरा कैमरा भी एक सोनी कैमरा ही है, इस फोन में एक 8MP का Sony IMX355 सेन्सर मिलता है, यह एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 20MP का OV20B फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 9 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony IMX920 सेन्सर मिलता है, यह OIS से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है।, फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का कैमरा मिलता है।

इसके अलावा अगर OnePlus 12R की बात की जाए तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता है। यह कैमरा OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अन्य कैमरा यह एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस है और एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: बैटरी की तुलना

POCO F6 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा OnePlus 12R समरफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Wired Charging से लैस है। इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में एक 5160mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

POCO F6 VS iQOO Neo 9 Pro VS OnePlus 12R: अन्य फीचर्स की तुलना

पोको और वनप्लस फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं। सभी स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। iQOO फोन को IP54 रेटिंग के साथ आता है, जबकि पोको F6 और वनप्लस 12R को IP64 रेटिंग मौजूद है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :