Oppo K13 5G launching with 7000mah battery and stunning features
Oppo की ओर से आज इंडिया के बाजार में एक नए मिड-रेंज फोन यानि Oppo K13 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। आप इस फोन लॉन्च के लाइव ईवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट के साथ साथ कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel पर जाकर भी देख सकते हैं। हालांकि, Oppo K13 के लॉन्च से पहले ही हम इसके टॉप 5 फीचर्स के बारे में जानते हैं। आइए जानते है कि Oppo K13 5G स्मार्टफोन में चिपसेट, बैटरी, कैमरा और अन्य स्पेक्स और फीचर कैसे होने वाले हैं।
कंपनी ने Oppo K13 की डिस्प्ले को लेकर यह खुलासा किया है कि इस फोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होने वाली है, इसे कंपनी सुपर स्मूद और सुपर ब्राइट डिस्प्ले के तौर पर दिखा रही है। इसके अलावा यह भी oppo की ओर से सामने आया है कि फोन की डिस्प्ले AMOLED Flat होने वाली है, इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी नजर आने वाला है।
Oppo K13 5G को लेकर यह भी जानकारी मिल रही है कि इस फोन में आपको 4nm प्रोसेस पर निर्मित स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलने वाला है। फोन को ColorOS 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है।
बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 7000mAh की बैटरी होने वाली है जो 80W की SUPERVOOC Flash Charging क्षमता से लैस है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार यह बैटरी फोन को मात्र 30 मिनट के समय में नही 62% तक चार्ज कर सकती है। फोन के लॉन्च के आसपास आपको सही और सटीक जानकारी बैटरी को लेकर मिल जाने वाली है।
Oppo K13 5G समर फोन को 20 हजार रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 17000 रुपये के आसपास हो सकती है, इसे आप शुरुआती कीमत के तौर पर भी देख सकते हैं। हालांकि, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि यह फोन 20,000 रुपये के आसपास तक की कीमत तक भी जा सकता है। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी कुछ लॉन्च ऑफर भी Oppo K13 5G के साथ प्रदान कर दे, जिसके बार Oppo का ये नया नवेला फोन आपको सस्ते में मिल जाने वाला है।