OnePlus 15
भारत में OnePlus ने अपना लेटेस्ट और बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च कर दिया है और इसके आते ही प्रीमियम सेगमेंट में हलचल मच गई है। दूसरी तरफ, Apple का iPhone 17 पहले से ही मार्केट में मजबूत पकड़ बना चुका है। दोनों ब्रांड अपनी-अपनी कैटेगरी में बेंचमार्क सेट करते हैं, OnePlus परफॉर्मेंस और बैटरी के लिए जाना जाता है, जबकि iPhone अपनी कैमरा क्वालिटी, इकोसिस्टम और सॉफ्टवेयर स्टेबिलिटी के लिए जाना जाता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर OnePlus 15 और iPhone 17 में कौन सा डिवाइस ज्यादा वैल्यू दे रहा है, आइए दोनों ही फोन्स की कीमत, स्पेक्स, कैमरा और बैटरी की तुलना देखते हैं और इस सवाल का जवाब जानने का प्रयास करते हैं।
OnePlus 15 भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस फोन को कंपनी ने 12GB + 256GB मॉडल 72,999 रुपये में और 16GB + 512GB मॉडल 75,999 रुपये में लॉन्च किया है। कलर ऑप्शंस में Ultra Violet, Sand Storm और Infinite Black दिए गए हैं। दूसरी ओर, iPhone 17 की कीमत इससे कहीं ज्यादा है, फोन के 256GB स्टोरेज मॉडल यानि बेस मॉडल को कंपनी ने 82,900 रुपये में लॉन्च किया था, हालांकि 512GB वेरिएंट 1,02,900 रुपये के प्राइस में आता है, इसका मतलब साफ है कि OnePlus 15 के तौर पर इस फोन को टक्कर देने के लिए अब आपके पास एक ऑप्शन है।
OnePlus 15 में 6.78-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस है। यह खासतौर पर गेमिंग और स्मूद स्क्रॉलिंग यूज़र्स के लिए बेहद शानदार स्क्रीन है। दूसरी तरफ, iPhone 17 में 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें Apple का Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन है। हालांकि इसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक है, जो काफी स्मूद है, लेकिन OnePlus का 165Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट कुछ ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है।
OnePlus 15 में 7300mAh की बड़ी और बेहतरीन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है। साथ ही इसमें 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके मुकाबले, Apple को देखा जाए तो इस फोन की बैटरी को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, असल में बैटरी कैपेसिटी कंपनी की ओर से ही सार्वजनिक नहीं किया जाता है, हालांकि, दावे के अनुसार यह 30 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है। iPhone 17 वायरलेस Qi और Qi2 सपोर्ट करता है, और 20W से 40W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से भी लैस है। बैटरी और चार्जिंग की रेस में भी OnePlus 15 साफ तौर पर बेहद आगे है।
OnePlus 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर निर्मित है, और गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। इसमें दो हाई-परफॉर्मेंस कोर और छह एफिशिएंसी कोर हैं। दूसरी ओर, iPhone 17 Apple के लेटेस्ट A19 Bionic चिप के साथ आता है, जो अपनी पावर-एफिशिएंसी और स्टेबिलिटी के लिए जाना जाता है।
OnePlus 15 में तीन 50MP सेंसर की तिकड़ी मिलती है, जानकारी के लिए बताते चलें कि Sony IMX906 प्राइमरी, Samsung JN5 टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम) और OV50D अल्ट्रावाइड सेन्सर इसमें मिलते हैं। फोन के फ्रंट में 32MP IMX709 कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, iPhone 17 में 48MP प्राइमरी और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 18MP फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद है। कैमरा के मामले में दोनों ही फोन्स को दमदार कहा जा सकता है, हालांकि, कहीं न कहीं OnePlus 15 ही इस मामले में भजी बाजी मारता नजर आ रहा है।
अगर आप एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं तो लंबी बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, हाई रिफ्रेश रेट और सुपर वैल्यू प्रदान करता हो तो आपको बिना कुछ सोचे OnePlus 15 को खरीद लेना चाहिए, यह एक दमदार और लेटेस्ट फोन है जो iPhoen 17 को भी टक्कर दे रहा है। वहीं, अगर अगर आप iOS इकोसिस्टम, प्रीमियम बिल्ड, बेहतरीन कैमरा और सॉफ्टवेयर स्टेबिलिटी पसंद करते हैं तो आपको बे-रोकटोक iPhone 17 को अपनेर अगले फोन के तौर पर खरीद लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 2016 में आई खौफनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से भी गहरा है सस्पेंस, IMDb रेटिंग भी तगड़ी