OnePlus 13s launch announced in India
OnePlus 13s को इंडिया के बाजार में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है, हालांकि काउन्टडाउन जरूर शुरू हो गया है। कंपनी ने इस फोन को लेकर टीज करना भी शुरू कर दिया है, इसे लेकर Tagline भी कंपनी दे चुकी है जो कहती है ‘Powered Up, Size Down’, इस जानकारी को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन कम्पैक्ट होने वाला है, इसके साथ साथ यह ज्यादा शक्तिशाली भी होने वाला है। OnePlus के इस आगामी फोन के कुछ स्पेक्स पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनमें चिपसेट की जानकारी, कलर वैरिएन्ट, डिजाइन और कुछ स्पेक्स के अलावा डिस्प्ले साइज़ आदि भी शामिल हैं। अब देखना है कि आखिर OnePlus 13 की तुलना में इस फोन में आपको क्या मिल सकता है? मुझे तो यह जानने की जल्दी है शायद आपको भी हो सकती है। आइए OnePlus 13s के लॉन्च से पहले ही इसकि तुलना OnePlus 13 से करते हैं और देखते हैं कि दोनों के बीच क्या बड़ा अंतर हो सकता है।
OnePlus 13 को लेकर सभी जानते है कि यह एक बड़ी डिस्प्ले वाला फोन है, इसमें एक 6.82-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि, अगर इसकि तुलना OnePlus 13s से की जाए तो उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह फोन एक 6.32-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले से लैस हो सकता है। अब अगर दोनों फोन्स के बीच के अंतर को देखा जाए तो कंपनी जैसा प्रचार कर रही है, आगामी फोन वाकई छोटा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro के भारत में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी, एक एक देता है कड़ी टक्कर
हमने देखा कि OnePlus 13s स्मार्टफोन OnePlus 13 के मुकाबले कम्पैक्ट होने वाला है। हालांकि, अपने इस छोटे साइज़ के चलते भी इस फोन में एक बड़ी 6260mAh की डिस्प्ले हो सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। यहाँ अगर OnePlus 13 में मौजूद बैटरी को देखा जाए तो फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। यहाँ भी आप दोनों ही फोन्स के बीच के अंतर को देख सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकि पुष्टि होना अभी बाकी है।
इंटरनेट और खबरों से मिल रही जानकारी के अनुसार OnePlus 13s स्मार्टफोन में क्वलकॉम का अभी तक सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इस प्रोसेसर को OnePlus 13 में भी हम सभी देख चुके हैं। इस फीचर को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि परफॉरमेंस के मामले में दोनों ही फोन्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इसे अगर दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसा कहा जा सकता है कि परफॉरमेंस के मामले में दोनों में ज्यादा अंतर नहीं होने वाला है। OnePlus 13s के बेस मॉडल को कंपनी 12GB रैम के साथ उतार सकती है, इसके अलावा फोन में रैम 16GB तक जाने वाली है। स्टॉरिज को देखा जाए तो यह भी 512GB तक होगी। वहीं, इसे अगर OnePlus 13 में देखें तो फोन में 24GB तक की रैम और 1TB तक स्टॉरिज मिलती है।
इसका मतलब है कि दोनों के बीच मेंबेशक एक जैसा ही प्रोसेसर होने वाला है, लेकिन दूसरे कुछ फीचर आदि को देखा जाए तो कहीं न कहीं फोन की परफॉरमेंस में थोड़ा अंतर को देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस समय क्यों फोन इंडिया के बाजार में नहीं आया है, इसकी परफॉरमेंस को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन स्पेक्स और फीचर इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
एक अन्य फैक्टर पर नजर डाली जाए तो सॉफ्टवेयर सामने आता है। OnePlus 13s को लेकर जानकारी मिल रही है कि इस फोन में OsygenOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, यह कुछ नया नहीं होगा, क्योंकि OnePlus 13 में भी इसे देखा जा चुका है। अभी के लिए, इस जानकारी का आधिकारिक सूत्र सामने नहीं आया है, लेकिन कयास ऐसे ही लगाए जा रहे हैं। इसके बाद भी मैं आपसे यही कहूँगा कि आधिकारिक जानकारी आने तक इस डीटेल को केवल लीक और रुमर्स ही समझा जाए।
OnePlus 13s को लेकर इंटरनेट पर मिल रही जानकारी ऐसा भी कहती है कि इसमें एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है। कंपनी की बात की पुष्टि भी अपने टीजर से कर चुकी है। हालांकि, इस बार कंपनी Square Camera Module का इस्तेमाल कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि OnePlus 13 के मुकाबले ये बड़ा बदलाव हो सकता है। असल में, OnePlus 13 को एक Circular Camera Module पर लॉन्च किया गया था, इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है।
ज्यादा डीटेल में चलें जाये तो ऐसा भी सामने आ रहा है कि OnePlus 13s में अल्ट्रावाइड लेंस को जगह नहीं मिलेगी, इसके स्थान पर कंपनी फोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का वाइड कैमरा इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, OnePlus 13 में कंपनी ने एक 50MP का मेन, एक 50MP का 3x Optical Zoom Camera और एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया था।
सेल्फ़ी कैमरा के तौर पर OnePlus 13 में हमें एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। हालांकि, अब यह देखना रोचक होने वाला है कि आखिर OnePlus 13s में कंपनी कितने MP का सेल्फ़ी कैमरा को शामिल करती है, और इसमें क्या तकनीकी आपको दी जाती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट इस ओर इशारा करती हैं कि OnePlus 13s में OnePlus 13T के जैसे ही एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है। हालांकि, मैं आपसे फिर से यही कहूँगा कि आपको आधिकारिक जानकारी आने तक यहाँ दी गई सभी जानकारी को केवल और केवल लीक और रुमर्स के जैसे ही देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro VS Nothing Phone 3a: कौन सा किफायती फोन आपके लिए बेस्ट होगा?