best-phones-july-2025-oneplus-13s-iqoo-13
पिछले कुछ महीने टेक फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहे और जून 2025 तो और भी जबरदस्त होने वाला है. Apple का WWDC 2025 है. लेकिन उससे भी ज्यादा एक्साइटमेंट OnePlus, Poco, Infinix, Vivo और Motorola जैसे ब्रांड्स लेकर आ रहे हैं. यानी जून में कई धमाकेदार फोन लॉन्च होने वाले हैं. आइए आपको लिस्ट बताते हैं.
OnePlus 13s भारत में 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहा है. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो छोटा लेकिन पावरफुल फोन चाहते हैं. OnePlus ने पहले ही कई फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जैसे इसके कलर ऑप्शन्स (Black Velvet, Pink Satin, Green Silk), OnePlus AI फीचर्स, नया Plus Key (जो अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा) और Snapdragon 8 Elite चिपसेट.
यह फोन 6.32-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (2640×1216 पिक्सल) के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है. इसका फ्लैट डिजाइन और स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल OnePlus 13T से मिलता-जुलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें 50MP प्राइमरी (Sony IMX906, OIS) और 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल जूम) के सेंसर्स होंगे. साथ में 16MP सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा.
OnePlus 13s में 6,260mAh बैटरी, 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग होगी. ये OxygenOS 15 (Android 15-बेस्ड) पर चलेगा, जिसमें 4 साल के OS और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. इसमें IP65 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, और G1 Wi-Fi चिपसेट भी है, जो कम सिग्नल वाले इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी देता है. भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
Infinix GT 30 Pro भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च हो रहा है. यह गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट, 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले (144Hz रिफ्रेश रेट, 1100 निट्स ब्राइटनेस, 2340Hz PWM डिमिंग) और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है. यह IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है.
गेमिंग के लिए इसमें डुअल कैपेसिटिव शोल्डर GT ट्रिगर्स हैं, जिन्हें रीमैप किया जा सकता है, और बैक पैनल पर 10 कस्टमाइजेबल RGB लाइटिंग मोड्स हैं. ये गेमिंग वाइब्स को बढ़ाते हैं. कैमरा सेटअप में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 13MP सेल्फी कैमरा शामिल है.
इसमें 5,500mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड, 30W वायरलेस, और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा और दो कलर ऑप्शन्स Dark Flare और Blade White में उपलब्ध होगा. भारत में इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये होने की उम्मीद है.
Vivo T4 Ultra के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन लीक्स के मुताबिक यह मिड-रेंज फोन जून 2025 के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा. इसमें MediaTek Dimensity 9300 सीरीज चिपसेट, 6.67-इंच 120Hz pOLED डिस्प्ले, और Android 15-बेस्ड FunTouch OS 15 होगा.
कैमरा सेटअप में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी (Sony IMX921) और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकते हैं, जो इस प्राइस रेंज में रेयर है. इसमें 6,000mAh+ बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है. भारत में इसकी कीमत करीब 32,000 रुपये हो सकती है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक मज़बूत दावेदार बनाएगी.
Poco F7 जून 2025 में ग्लोबल और भारत में लॉन्च होने वाला है. यह F7 Ultra के साथ बेस मॉडल के तौर पर आएगा. इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, और 7,550mAh बैटरी (90W फास्ट चार्जिंग) होगी. यह Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलेगा.
कैमरा डिटेल्स अभी कन्फर्म नहीं हैं, लेकिन लीक्स के मुताबिक इसमें 50MP प्राइमरी और 32MP अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा, साथ में 32MP सेल्फी कैमरा हो सकता है. भारत में इसकी कीमत करीब 35,000 रुपये होने की उम्मीद है, जो इसे Poco F6 के सक्सेसर के तौर पर वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनाएगी. ये फोन US FCC और BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुका है, जो इसके इमिनेंट लॉन्च की पुष्टि करता है.
Motorola Edge 60 जून 2025 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें 6.67-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी (68W फास्ट चार्जिंग) होगी. कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर हो सकता है. यह फोन Android 15-बेस्ड सॉफ्टवेयर पर चलेगा, जिसमें Motorola के जेस्चर-बेस्ड फीचर्स और मिनिमल ब्लोटवेयर होंगे. इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये हो सकती है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में आकर्षक बनाएगी.
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम