oneplus 13 discounted on amazon sale 2025
अभी हाल ही में OnePlus और iQOO के ब्रांडस में अपने OnePlus 13 और iQOO 13 को लॉन्च किया था। दोनों ही फोन्स में नया नवेला स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों में ही बहुत से प्रीमियम एलीमेंट भी मिलते हैं। अब जब सैमसंग गेलेक्सी एस25 को लॉन्च कर दिया गया है तो आइए जानते है कि आप कम बजट में कौन से फोन्स को खरीद सकते हैं, जो आपको फ्लैगशिप फोन का फ़ील दे सके, यहाँ हम OnePlus 13 और iQOO 13 फोन्स की तुलना करने वाले हैं। आपको यहाँ दोनों फोन्स के बीच स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखने को मिल जाने वाली है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन के साथ साथ iQOO 13 में भी आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक 6.82-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, साथ साथ iQOO 13 स्मार्टफोन में भी ऐसी ही डिस्प्ले मिलती है, लेकिन यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
दोनों ही फोन्स में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इसके साथ OnePlus 13 में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। iQOO 13 में भी आपको यही बैटरी मिलती है जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। दोनों फोन्स में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB मॉडल मिलता है, इसकी कीमत 69,999 रुपये है। इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कपानी ने 76,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन का 24GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल 89,999 रुपये में आता है। iQOO 13 के प्राइस को देखते हैं तो यह 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में 54,999 रुपये में आता है, इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स दोनों कंपनियों की आधिकारिक वेबसाईट और Amazon India पर मिल जाने वाले हैं।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक 6.82-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। फोन में आपको सरैमिक गार्ड ग्लास भी मिलता है। इसके अलावा iQOO 13 स्मार्टफोन में एक 6.82-इंच की डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, इसमें भी 4500 निट्स की ब्राइटनेस है। हालांकि, यह फोन Schott Xensation Alpha ग्लास के साथ आता है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में Adreno 830 के साथ क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 24GB तक की रैम और 1TB तक स्टॉरिज भी आपको दी जा रही है। यहाँ आपको बताया देते है कि इस प्रोसेसर को 3nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। इसके अलावा अगर iQOO 13 की बात करें तो यह आपको इसी प्रोसेसर और GPU के साथ मिलता है, इस फोन में 512GB तक स्टॉरिज सपोर्ट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nothing का ये वाला Transparent Phone मिल रहा बेहद सस्ता, Flipkart की सेल में धमाका डिस्काउंट
OnePlus 13 में एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा iQOO 13 स्मार्टफोन में FuntouchOS 15 की सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 15 मिलता है। दोनों ही फोन्स में चार साल का अपग्रेड आपको मिलने वाला है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन के कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 50MP का वाइड लेंस मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
iQOO 13 स्मार्टफोन के कैमरा को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का वाइड लेंस मिलता है, इस फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लसने भी दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। iQOO 13 में भी आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी 100W ई SUPERVOOC चार्जिंग के साथ मिलती है। इस फोन को आप 31 मिनट के समय में चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा iQOO 13 में भी आपको यही बैटरी मिलती है, लेकिन यह 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
यहाँ स्पेक्स और प्राइस को देखकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि आपके लिए कौन सा फोन अच्छा हो सकता है, आप यहाँ यह भी जान गए होंगे कि आखिर कौन सा फोन ज्यादा बेहतर फ्लैगशिप फोन है। मेरी राय में आप दोनों में से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं, दोनों ही अपने अपने स्थान पर बेहतरीन हैं, लेकिन अब यह पूरी तरह से आपके बजट और जरूरत पर निर्भर करता है कि आप किस फोन के साथ जाएँ।
यह भी पढ़ें: Tecno ने भारत में उतारा कंपनी का नया नवेला फोन, खरीदने से पहले ये 5 ऑल्टरनेटिव भी देख लें