Nothing ने आज अपनी नई Phone 3a series को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें दो स्मार्टफोन्स: Phone 3a और Phone 3a Pro शामिल हैं। ये दोनों फोन्स काफी हद तक मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। यहां Phone 3a Pro का पेरिस्कोप लेंस और उसके कारण कीमत इन दोनों के बीच एकमात्र अंतर है। इनमें से Phone 3a ज्यादा किफायती है। ये दोनों फोन्स OG ग्लिफ इंटरफेस, बेहतर सॉफ्टवेयर अनुभव और बहुत कुछ लेकर आए हैं। आइए इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और टॉप फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।
फोन 3ए भारत में दो स्टोरेज ऑप्शंस: 8+128GB और 8+256GB में आया है और इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। इस फोन पर एक या दो दिन 2000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 2000 रुपए का बैंक ऑफर मिलेगा। इसे व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर, फोन 3ए प्रो तीन वैरिएंट्स 8+128GB, 8+256GB और 12+256GB में आया है। इसे 31,999 रुपए में लॉन्च किया गया है और इस पर भी ग्राहकों को एक या दो दिन 2000 रुपए का एक्सचेंज और बैंक ऑफर दिया जाने वाला है। इस मॉडल को ग्रे और ब्लैक कलर्स में पेश किया गया है।
नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो को पावरफुल ट्रिपल कैमरा और ग्लास पैनल्स के साथ अपग्रेड किया गया है। फोन 3ए में 2ए के मुकाबले बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिस पर तीन कैमरे हैं। वहीं फोन 3ए प्रो का कैमरा एक पूरे सर्कल मॉड्यूल में है।
ड्यूरेबिलिटी और ग्लिफ इंटरफेस: Phone (3a) सीरीज की IP रेटिंग को अपग्रेड करके IP64 कर दिया गया है, पॉलिकार्बोनेट बैक पैनल को ग्लास में बदल दिया गया है। फोन (3a) सीरीज़ का ग्लिफ़ इंटरफ़ेस फ़ंक्शन और फ़ॉर्म को जोड़ता है।
दोनों फोन्स की डिस्प्ले इमर्सिव और शानदार हैं। इनमें 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो पहले से थोड़ी बड़ी है। यह फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और फ्लूइड 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। ये फोन्स अल्ट्रा HDR कॉन्टेन्ट को भी सपोर्ट करते हैं।
इस सीरीज में दो नए कैमरा सिस्टम पेश किए गए हैं। ये दोनों 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और एक जैसे 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आते हैं। Phone 3a का टेलीफ़ोटो कैमरा एक पावरफुल 50MP सेंसर के साथ आता है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 4x इन-सेंसर ज़ूम और 30x अल्ट्रा ज़ूम ऑफर करता है। इसका फ्रन्ट कैमरा 32MP का है।
Phone 3a Pro एक 50MP पेरिस्कोप OIS कैमरा भी लेकर आया है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x इन-सेंसर ज़ूम और 60x अल्ट्रा ज़ूम देता है। प्रो मॉडल में 50MP फ्रन्ट कैमरा है जो हाई-क्वालिटी 4K वीडियोज़ रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा दोनों मॉडल्स ट्रू लेंस इंजन 3.0 के साथ आए हैं जो अल्ट्रा XDR और नाइट मोड समेत कई फीचर्स ऑफर करता है।
इन फोन्स का CPU पहले से 33% ज्यादा फास्ट है, जबकि Adreno 800 Series GPU 11% बेहतर ग्राफिक्स देता है। साथ ही इनमें आपको स्नैपड्रैगन इलित गेमिंग फीचर्स भी मिलते हैं जो आमतौर पर केवल फ्लैगशिप्स में देखने को मिलते हैं। इन फोन्स में नया Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है जो ज्यादा फास्ट चलता है, स्मूद गेमिंग देता है और लंबा चलता है।
दोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी लगी हुई हैं जो किसी भी नथिंग फोन में अब तक सबसे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी हैं। इन्हें फुल चार्ज पर दो दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये बैटरी Phone 2a से लंबी चल सकती है और ज्यादा फास्ट चार्ज हो सकती है। नथिंग फोन 3a सीरीज 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 20 मिनट के अंदर पूरे दिन की पावर देती है।
Nothing OS 3.1 एंड्रॉइड 15 पर आधारित है। Phone 3a सीरीज Android को और भी आगे ले आई है। नए हैंडसेट्स के गैलरी, कैमरा ऐप्स में अपडेट्स किए गए हैं और eSIM सपोर्ट को जोड़ा गया है। यह सीरीज पर्सनलाइज़ेशन को एक नए लेवल पर ले गई है। इसमें सबकुछ आपकी उंगलियों पर है और आप ऐप्स को शेक अप कर सकते हैं। इन डिवाइसेज के साथ कंपनी ने तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्यॉरिटी पैच का वादा किया है।
Nothing Phone 3a सीरीज में एसेंशियल की के तौर पर एक और बटन जोड़ा गया है, जो एसेंशियल स्पेस नाम के एक ऐप से नजदीकी से जुड़ा हुआ है जो आपके नोट्स, पॉइंटर्स और विचारों के लिए एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर है।