Nothing Phone (3a) Pro launched with stunning features and design
Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन को इंडिया में एक नए Mid-range Premium Phone के तौर पर लॉन्च किया गया है। Nothing Phone 3a में आपको एक 3x Telephoto Lens मिलता है। अगर आप एक प्रीमियम मिड-रेंज फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन के बारे में जान लेना चाहिए। हालांकि, इस फोन की सीधी टक्कर OnePlus 13R से है। यहाँ हम दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, जिसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सा फोन खरीदना अच्छा रहने वाला है।
Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 29,999 रुपये में मिलता है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज को 31,999 रुपये में मिलता है। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। OnePlus 13R के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इस फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: Moto G85 पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले चेक करें टॉप 5 फीचर
Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में कंपनी का परंपरागत ट्रांसपरेंट डिजाइन मिलता है। इस फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। OnePlus 13R को देखते हैं तो इस फोन में एक नॉर्मल डिजाइन मिलता है। हालांकि, फोन में आपको बॉक्सी फ्रेम मिलता है। इसके अलावा फोन में कंपनी ने IP65 रेटिंग दी हुई है।
Nothing Phone 3a Pro मे एक 6.77-इंच की Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है, इसके अलावा यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इस फोन में डिस्प्ले पर 3000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। वहीं, अगर OnePlus 13R को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की ProXDR AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है, साथ साथ फोन की डिस्प्ले पर 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इस फोन में Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है।
Nothing Phone 3a Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB रैम तक और 256GB स्टॉरिज मिलती है। OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अल्वा फोन में 16GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज भी मिलती है।
Nothing Phone को कंपनी ने Nothing OS 3.1 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन में आपको 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। इसके अलावा OnePlus 13R में आपको OxygenOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। फोन में 4 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।
Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। यह कैमरा OIS के साथ आता है, इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का ही Periscope Lens भी दिया जा रहा है, यह भी OIS से लैस है, साथ साथ इसमें आपको 3x Optical Zoom भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।
OnePlus 13R को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। फोन को 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है।
Nothing Phone 3a Pro में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 50W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में चार्जर आपको फोन के साथ नहीं दिया जा रहा है। OnePlus 13R में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है। इस फोन के साथ आपको चार्जर भी साथ में दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बाबा निराला की Aashram वाली भक्ति में लीन होकर देखें ये वाली 4 रोमांटिक वेब सीरीज, चौथी वाली बना देगी वीकेंड