Nothing Phone 3a Pro को इंडिया के बाजार में एक प्रीमियम मिड-रेंज फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन में आपको कई खास फीचर जैसे स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको एंड्रॉयड 15 पर आधारित Nothing OS 3.1 का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको कंपनी का परंपगत डिजाइन मिलता है। अगर आप Nothing के इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप को इसके पहले ही इस फोन को कड़ी टक्कर देने वाले 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में भी जान लेना चाहिए। हम यहाँ इन फोन्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
वीवो वी50 स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बैटरी बेहद ही स्लिम डिजाइन में मिलती है। इसके अलावा Vivo के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर और ZEISS की ब्रांडिंग वाला 50MP का मेन कैमरा सेटअप भी मिल थाहा है। फोन के साथ कंपनी IP68 और IP69 रेटिंग भी दे रही है।
Vivo के इस फोन की इंडिया में प्राइस की बात करें तो यह 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 34,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 36,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Realme के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी और बैक पैनल पर कलर चेंज करना है। इस फोन में 6.83-इंच की Quad Curved AMOLED 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है।
इसके अलावा फोन में 50MP का OIS वाला मेन कैमरा और एक 50MP ka periscope lens मिलता है। यह भी OIS से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। प्राइस को देखते हैं तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 29,999 रुपये के प्राइस में आता है। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 31,999 रुपये में मिलता है। इसके साथ ही फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
POCO X7 Pro स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर मिलता है, जो HyperOS 2.0 पर आता है। इस फोन को एक बेहतरीन गेमिंग और परफॉरमेंस सेंट्रिक फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है।
फोन में 6550mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की टर्बोचार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा भी फोन में कई अन्य फीचर मिलते हैं। प्राइस को देखते हैं तो इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 29,999 रुपये में मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: POCO M7 5G VS Moto G45 5G: कम प्राइस में कौन सा 5G Phone आपके लिए मार्च 2025 में रहेगा बेस्ट
Redmi Note 14 Pro+ एक बेहतरीन फोन है। यह Redmi Note Series का पहला फोन है, जो Telephoto Camera और AI Chatbot AiMi के साथ आता है। इसके अलावा Redmi के इस फोन में एक 6.67-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
इस फोन में 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। आइए अब प्राइस के बारे में जानते हैं। इस फोन में 8GB रैम 128GB स्टॉरिज मॉडल को 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 32,999 रुपये में मिलता है। इस फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola के इस फोन में एक 6.7-इंच की pOLED Curved Display मिलती है, इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 पर लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं, यह फोन HelloUI पर चलने वाले एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इस फोन में कंपनी 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। फोन में एक 50MP का OIS लेंस मिलता है, फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
Moto फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है जो 125W की TurboCharge क्षमता के साथ आती है, फोन में 50W की TurboPower Wireless Charging क्षमता मिलती है। इसके साथ साथ फोन में 10W की Reverse Wireless Charging क्षमता मिलती है। प्राइस को देखा जाए तो इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 29,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 31,999 रुपये में मिलता है।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी और 16GB RAM वाला Vivo T4x 5G इंडिया में लॉन्च, 14 हजार में भौकाल फीचर्स