nothing-phone-3-vs-phone-2-comparison-price-camera-performance
Nothing Phone 3 को लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि, नथिंग ने अपनी परंपरा यानि डिजाइन को वैसा ही रखा है, जैसा कंपनी पिछले समय से रखती आई है, हालांकि, इसके बाद भी Nothing Phone 2 के मुकाबले Nothing Phone 3 में काफी बदलाव देखे जा सकते हैं, इसके अलावा दोनों ही Nothing Phones में काफी अंतर भी नजर या रहा है। आइए इन सभी अंतर और अपग्रेड्स पर एक नजर डालते हैं।
हम जानते है कि Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 को ब्रिटिश कंपनी ने Glyph Signature Style में लॉन्च किया था। हालांकि Nothing Phone 3 में कंपनी ने Glyph Matrix डिजाइन को जगह दी है। Nothing Phone 3 कैमरा के अलावा अन्य मामलों में भी बड़े अपग्रेड देखने को मिलते हैं। आज हम आपके लिए Nothing Phone 2 और Nothing Phone 3 की तुलना करने वाले हैं। आइए सभी अपडेट और सभी अपग्रेड आदि पर एक नजर डाल लेते हैं।
Nothing Phone 2 को जैसा कि हम आपको पहले ही बात चुके है कि Glyph Interface डिजाइन में लॉन्च किया गया था। इस फोन में LED lights का एक बड़ा कलेक्शन भी देखने को मिलता है। यह सभी कॉल आने पर, कोई नोटिफिकेशन आने पर या बैटरी के स्टेटस की जांच के लिए काम में आ रही थी। हालांकि, इसके उलट Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में कंपनी ने Glyph Matrix Design को पेश किया है, इसमें आपको विसुअल के अलावा ऑडियो नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक नया ही कैमरा अरैन्ज्मेंट देखने को मिलता है।
Nothing Phone 2 को देखते हैं तो इस फोन में कंपनी की ओर से एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया था, इसके अलावा Nothing के इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मौजूद है। वहीं, Nothing Phone 3 को देखा जाए तो इस फोन में एक नए 50MP का Periscope Lens भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का मेन कैमरा इसके साथ ही 50MP का एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Nothing Phone में कंपनी ने एक अड्वान्स प्रोसेसर को जगह दी है, इस फोन में क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Nothing Phone 2 को देखा आए तो यह Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था, जाहीर है कि Nothing Phone 3 में आपको ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। Nothing Phone 3 को देखते हैं तो इस फोन में आपको 12GB और 16GB रैम मिलती है। वहीं Nothing Phone 2 में आपको 8GB रैम और 12GB स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं।
दोनों ही स्मार्टफोन्स इस मामले में एक जैसे ही लगते हैं। दोनों ही फोन्स में 6.7-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। हालांकि, Nothing Phone 3 में 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। वहीं Nothing Phone 2 में डिस्प्ले पर 1600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
Nothing Phone 2 में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है, वहीं Nothing Phone 3 को देखा जाए तो इस फोन में एक 5150mAh की बैटरी मिलती है। इसका मतलब है कि नए फोन में एक बड़ी बैटरी आपको दी जा रही है।
Nothing Phone 2 को कंपनी ने 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था, हालांकि Nothing Phone 3 को लंदन में हुए एक ईवेंट के दौरान 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, डिस्काउंट के बाद यह फोन सस्ता मिलने वाला है। सेल की बात करें तो 15 जुलाई से Nothing Phone 3 को खरीदा जा सकता है।