Nothing Phone 3 बनाम OnePlus Nord 5: लॉन्च से पहले ही मचा रहे हैं धमाल, जानिए कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड

Updated on 25-May-2025

साल 2025 के अपकमिंग एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स Nothing Phone 3 और OnePlus Nord 5 अब तक लॉन्च भी नहीं हुए हैं, लेकिन इनकी चर्चा ज़ोरों पर हैं। जहां Nothing कंपनी अपने सबसे शानदार डिवाइस के साथ प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है, वहीं OnePlus एक दमदार मिड-रेंज फोन लाकर यूज़र्स को लुभाने का प्लान बना रहा है। आइए दोनों फोनों के संभावित फीचर्स, डिज़ाइन, लॉन्च टाइमलाइन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Nothing Phone 3 बनाम OnePlus Nord 5: लॉन्च टाइमलाइन

नथिंग फोन 3 के जुलाई से सितंबर के बीच बाज़ार में आने की उम्मीद है। हालांकि, ब्रांड की ओर से आए हालिया टीज़र्स इशारा करते हैं कि लॉन्च इससे पहले भी हो सकता है। वहीं दूसरी ओर, वनप्लस नॉर्ड 5 के जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है।

डिज़ाइन: स्टाइल बनाम सादगी

Nothing Phone 3 में कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक और ग्लिफ इंटरफेस (LED लाइट्स जो नोटिफिकेशन के लिए चमकती हैं) बरकरार रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर, OnePlus Nord 5 में पारंपरिक ग्लॉसी ग्लास बैक और प्लास्टिक मिड-फ्रेम हो सकता है। लीक्स की मानें तो इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘फ्रिज’ जितना ठंडा हो जाएगा कमरा, बस घर ले आओ ये ताबड़तोड़ हवा देने वाले ‘पोर्टेबल एसी’, ना तोड़नी पड़ेगी दीवार ना करनी पड़ेगी ड्रिलिंग

स्पेसिफिकेशंस की तुलना

दोनों फोन्स में 6.77 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। नथिंग के फोन में LTPO AMOLED पैनल और 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस हो सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन देखना आसान होगा।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Nothing का नया फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसमें 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं Nord 5 में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिलने की संभावना है, जो Dimensity 9400 का हल्का वर्जन है। इसमें 16GB तक रैम और लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 मिल सकता है।

कैमरा डिपार्टमेंट में कौन भारी?

नथिंग फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा शामिल होगा। Nord 5 में 50MP का OIS वाला मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

भारत में संभावित कीमत

Nothing के CEO Carl Pei ने संकेत दिया है कि Phone 3 कंपनी का “पहला ट्रू फ्लैगशिप” होगा, जिसकी कीमत यूके में £800 (लगभग ₹90,500) हो सकती है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत ₹55,000 से ₹65,000 के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं OnePlus Nord 5 की शुरुआती कीमत लगभग ₹30,000 हो सकती है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में बेहद प्रतिस्पर्धी बनाती है।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2: 2 घंटे 46 मिनट की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही मचाया हंगामा, इंतज़ार करते हुए देख डालें ये 5 फिल्म, सब एक से बढ़कर एक

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :