nothing-phone-3-vs-oneplus-13s-comparison-india
Nothing Phone 3 को Nothing की ओर से अपने पिछले फोन के लगभग लगभग 2 साल के बाद लॉन्च कर दिया गया है। Nothing के इस फोन की चर्चा काफी समय से हो रही थी। हालांकि, यह चर्चा केवल और केवल Nothing Phone 3 के डिजाइन को लेकर नहीं, बल्कि अन्य कि फीचर्स और डिटेल्स को लेकर भी। अब ऐसे में प्राइस को देखा जाए तो जो यूजर्स Nothing की ओर से एक किफायती फोन को लॉन्च करने की बाट जोह रहे थे, उनके एक बड़ा झटका लगा है। असल में, Nothing Phone 3 को 80,000 रुपये के शुरुआती प्राइस के आसपास पेश किया गया है। Nothing के इस फोन में बेहतरीन हार्डवेयर के साथ साथ दमदार डिजाइन भी मिलता है। अब इसी को देखते हुए Nothing Phone 3 की तुलना भी एक हाई-एंड फोन से ही होनी चाहिए। यहाँ आप Nothing Phone 3 की तुलना OnePlus 13s के साथ देखने वाले हैं। यहाँ हम दोनों ही Nothing और OnePlus Phones के इंडिया प्राइस, स्पेक्स, फीचर और डिजाइन के अलावा कैमरा और बैटरी आदि की भी बाट करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों फोन्स में आपके लिए बेस्ट कौन सा है।
Nothing Phone 3 को एक प्रीमियम डिवाइस के तौर पर कंपनी ने पेश कर दिया है। इस फोन का शुरुआती दाम 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 79,999 रुपये है। हालांकि, इसके अलावा फोन का 16GB स्टॉरिज मॉडल 512GB स्टॉरिज के साथ 89,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है। Nothing Phone को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। हालांकि, इंडिया में फोन बेहद ज्यादा डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने के लिए 15 जुलाई को सेल पर आने वाला है।
दूसरी ओर, अगर OnePlus 13s को देखा जाए तो इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 54,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था, इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 59,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। यह फोन कि अलग अलग कलर ऑप्शन में आता है। इसे आप Black Velvet, Pink Satin और Green Silk कलर में खरीद सकते हैं। यह फोन इस समय भी इंडिया के बाजार में खरीदने के लिए मिल रहा है।
डिजाइन की बात करें तो Nothing इस मामले में ज्यादा सुर्खियों में लगता है। इस फोन में आपको एक यूनीक डिजाइन मिलता है, इस डिजाइन को कंपनी ने Glyph Matrix नाम दिया है। फोन पर आपको बहुत से फंगक्शन आदि जैसे टाइम, स्टॉपवॉच, कम्पास और बैटरी लेवल को इसी डिजाइन में देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक Tringular Layout वाला कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का डिजाइन ही इसकी पहचान कहा जा सकता है।
वहीं, दूसरी ओर अगर OnePlus 13s को देखते हैं तो इस फोन में एक मेटल फ्रेम वाला डिजाइन मिलता है। इस फोन का डिजाइन देखने में आपको Apple iPhones मॉडल्स की याद दिला सकता है। अगर आप वैसा ही लुक और फ़ील चाहते हैं तो आप OnePlus 13s को पसंद करने वाले हैं।
Nothing Phone 3 में एक 6.67-इंच की AMOLED 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में डिस्प्ले पर 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इस फोन में आपको HDR10+, 10 बिट कलर डेप्थ और गोरिला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा, अगर OnePlus 13s को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6.32-इंच की LTPO ProXDR पैनल मिलता है। फोन में 1.5K रेजोल्यूशन भी दी जा रही है। इसके अलावा डिस्प्ले पर 1600 निट्स के ब्राइटनेस भी मिल रही है।
OnePlus 13s को देखते हैं तो इस फोन में अभी तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Elite का सपोर्ट मिलता है। इस साल की शुरुआत से ही इस प्रोसेसर को कई प्रीमियम फोन्स में देखा जा चुका है। दूसरी ओर, Nothing Phone 3 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। बैटरी को देखा जाए तो OnePlus 13s में एक 5850mAh की बैटरी कंपनी ने दी है। वहीं, Nothing Phone 3 में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी 65W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ दी है। इसके अलावा फोन में 5W की रीवर्स चार्जिंग भी मिलती है। OnePlus 13s में कंपनी ने बैटरी पर 80W की फास्ट चार्जिंग दी है।
Nothing Phone में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Nothing Phone में एक 50MP का OV50H प्राइमेरी कैमरा मिलता है। यह OIS से लैस है। फोन में एक 50MP का Periscope Telephoto लेंस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। सेल्फ़ी के लिए भी फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है।
OnePlus 13s को देखते हैं तो यह फोन एक एक डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में एक 50MP का Sony LTY 700 सेन्सर दिया गया है। इस फोन में कैमरा पर आपको OIS का सपोर्ट भी मिलता है। इतना ही नहीं, OnePlus के इस फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो आपको दमदार परफॉरमेंस दे सके, जिसका डिजाइन काफी कम्पैक्ट हो, ऐसे में आप OnePlus 13s के साथ जा सकते हैं। वहीं अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं तो जो दिखने में काफी आकर्षक हो तो आप Nothing Phone 3 के साथ जा सकते हैं। दोनों ही फोन्स के प्राइस, स्पेक्स, फीचर और डिजाइन के साथ कैमरा और बैटरी की तुलना आप देख चुके हैं। अब आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक फोन का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 VS Nothing Phone 2: देखें नए फोन में हुए जबरदस्त अपग्रेड