nothing-phone-3
Nothing Phone 3 को लंदन में हुए एक ईवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। नथिंग का Nothing Phone 3 कंपनी का पहला फ्लैगशिप मॉडल है। Nothing Phone 3 का प्राइस जितना सोचा जा रहा था, उससे कहीं ज्यादा है। असल में कंपनी ने इस फोन को जिस हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया है, उसके साथ इस तरह का प्राइस सभी को हजम नहीं हो रहा है।
अगर प्रीमियम सेगमेंट में बात करें तो यहाँ बाजार में पहले से ही OnePlus 13, Vivo X200 Pro के साथ साथ iPhone 16 जैसे मॉडल भी हैं। ये फोन्स Nothing Phone 3 को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, अगर आप सही मायने में Nothing Phone 3 की तुलना देखना चाहते हैं तो हम इसे OnePlus 13 के सामने रखने वाले हैं। इसके बाद हम जान पाएंगे कि आखिर कैमरा, डिजाइन, बैटरी, स्पेक्स और परफॉरमेंस के साथ साथ प्राइस आदि के मामले में Nothing Phone 3 और OnePlus 13 एक दूसरे से कितने अलग हैं। आइए Nothing Phone 3 और OnePlus 13 की तुलना देखते हैं।
Nothing Phone 3 को इंडिया के बाजार में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 79,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। हालांकि, फोन के दूसरे मॉडल यानि 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 89,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इस फोन को Nothing की ओर से व्हाइट और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। आइए अब OnePlus 13 के प्राइस पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus 13 के इंडिया प्राइस को देखा जाए तो यह 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 69,999 रुपये के प्राइस में आता है। हालांकि, OnePlus 13 का अन्य मॉडल 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ 76,999 रुपये के प्राइस में आता है। इसके अलावा अगर 24GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल को देखते हैं तो यह फोन 89,999 रुपये के प्राइस में आता है। OnePlus 13 को कंपनी ने Blue, Dark Grey और White Color में लॉन्च किया है।
Nothing ने अपने को बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है। इसमें आपको Glyph Matrix डिजाइन दिया गया है। इसमें आपको एल्युमिनियम फ्रेम के साथ साथ ग्लास भी मिलता है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने गोरिला ग्लास Victus का सपोर्ट भी दिया है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है। OnePlus 13 को दूसरी ओर देखा जाए तो इस फोन में आपको ग्लास/सिलिकॉन पॉलीमर पैनल मिलता है, इसमें एल्युमिनियम फ्रेम भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी दी है।
Nothing Phone 3 में कंपनी 6.67-इंच की OLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LTPO डिस्प्ले दे रही है। इसमें आपको HDR10+ के सपोर्ट के अलावा 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। स्क्रीन पर Nothing की ओर से Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 13 को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.82-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो Dolby Vision के साथ साथ HDR10+ के अलावा 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। इस फोन पर आपको सरैमिक गार्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
Nothing Phone 3 को स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 16GB तक की रैम के साथ साथ 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है, इसके अलावा इसमें Nothing OS का सपोर्ट भी है। फोन में आपको कंपनी 5 साल के लिए OS और 7 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट दे रही है।
OnePlus 13 में दूसरी ओर, स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है, फोन में 24GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन को कंपनी ने OxygenOS 15 पर लॉन्च किया है। इसके अलावा इसमें कंपनी की ओर से 4 साल के OS अपडेट की बात भी कही गई है।
Nothing Phone 3 में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में Nothing Phone 2 के मुकाबले इस बार 50MP का Periscope Telephoto Lens शामिल किया गया है। फोन में एक 50MP का वाइड लेंस भी है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, फोन के फ्रन्ट पर कंपनी की ओर से 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। आइए अब OnePlus 13 के कैमरा पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus 13 को कंपनी ने एक ट्रिपल कैमरा से लैस किया है, यह भी Nothing Phone वाले सेन्सर्स से ही लैस है। हालांकि, OnePlus 13 में सेल्फ़ी के लिए एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Nothing Phone 3 में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो इंडिया के बाजार में 65W की Wired, 15W Wireless और 7.5W की Reverse Charging के अलावा 5W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता से भी लैस है। हालांकि, कंपनी बॉक्स में चार्जर् नहीं दे रही है, इसके स्थान पर आपको एक USB C Cable ही दिया जा रहा है।
OnePlus 13 को दूसरी ओर देखा जाए तो इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 100W की Wired, 50W की Wireless और 10W की Reverse Wireless Charging क्षमता के साथ 5W की Reverse Wired Charging मिलती है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 बनाम OnePlus 13s: देखें दोनों Mobile Phones का इंडिया प्राइस, डिजाइन, कैमरा और बैटरी डिटेल्स