Nothing Phone 3 इस जुलाई इंडिया में देगा दस्तक, लॉन्च से पहले ही जान लें क्या हो सकते हैं 7 छोटे-बड़े बदलाव

Updated on 03-Jun-2025
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 3 भारत में जुलाई 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

नथिंग ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के लिए कुछ टीज़र में रिलीज किए हैं।

इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा बदलाव जो हमें देखने को मिल सकता है वह है ग्लिफ इंटरफेस को हटाना।

आइए देखते हैं 7 छोटे और बड़े बदलाव जिनकी हम नथिंग फोन 3 में आने की उम्मीद कर सकते हैं।

Nothing Phone 3 भारत में जुलाई 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है और ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह फोन जिस फोन को रिप्लेस करने वाला है — यानि Phone 2 — उस पर कई बड़े बदलाव लेकर आएगा। नथिंग ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के लिए कुछ टीज़र में रिलीज किए हैं, जो इसकी प्रमुख डिटेल्स का खुलासा करते हैं। आइए देखते हैं 7 छोटे और बड़े बदलाव जिनकी हम नथिंग फोन 3 में आने की उम्मीद कर सकते हैं।

नहीं मिलेगा ग्लिफ इंटरफेस

इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा बदलाव जो हमें देखने को मिल सकता है वह है ग्लिफ इंटरफेस को हटाना, जो अब नथिंग फोन्स का सिग्नेचर बन चुका है। हालांकि, उम्मीद है कि इस फोन में ट्रांसपेरेंट डिजाइन लैंगुएज को बरकरार रखा जाएगा, लेकिन नथिंग की पॉपुलर LED लाइट्स संभावित तौर पर गायब हो सकती हैं।

गेमिंग-प्रेरित बैक पैनल

बैक पैनल पर इंटरैक्टिव एलिमेंट्स शामिल हो सकते हैं। टीज़र संकेतों से यह सुझाव मिल रहा है कि यूजर्स इसमें रेट्रो-स्टाइल गेम्स जैसे Pac-Man खेल सकेंगे वो भी सीधे रियर डिस्प्ले पर। यह साफ नहीं है कि इसमें लाइटिंग इफेक्ट्स शामिल होंगे या नहीं।

ज्यादा AI-पावर्ड फीचर्स

नथिंग एआई में और भी गहराई से उतर रहा है। फोन में में संभावित तौर पर “Essential Space” का विस्तार किया जा सकता है। यह एक ऐसा फीचर है जो रीडिजाइन्ड स्मार्ट ड्रॉअर, वॉइस ट्रांसक्रिप्शन और ज्यादा कॉन्टेक्स-आधारित यूआई सुधार जैसे स्मार्ट टूल्स ऑफर करता है। इसे पहले Phone 3a में भी देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Free में मोबाइल पर देखना चाहते हैं IPL 2025 का Final Match, आज के आज कर लें ये वाला छोटू काम

डिस्प्ले अपग्रेड

अफवाहों के अनुसार इसमें एक 6.77-इंच की बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ दी जा सकती है, जो इसे अब तक की सबसे ब्राइट और सबसे स्मूद नथिंग डिस्प्ले बनाएगी।

Snapdragon 8 Gen 3 के साथ परफॉर्मेंस बूस्ट

नथिंग फोन 3 की परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण रूप से सुधार हो सकता है क्योंकि इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसी के साथ आप ज्यादा फास्ट ऐप लोड्स, बेहतर गेमिंग और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस मिल सकते हैं।

कीमत में बढ़ोतरी

Carl Pei ने अपकमिंग फोन की कीमत ग्लोबली लगभग £800 होने का संकेत दिया है, हालांकि, भारत में इसकी कीमत करीबन 55,000 रुपए तक हो सकती है। यह फोन 2 से एक बहुत बड़ा बदलाव है, जो फोन 3 को प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में ज्यादा स्पष्ट रूप से जगह देता है।

बड़ी बैटरी, ज्यादा फास्ट चार्जिंग

नथिंग फोन 3 में एक 5000mAh की बैटरी लगाई जा सकती है, जो किसी भी नथिंग डिवाइस में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। इसे 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है, जिसका मतलब है कि बैटरी रोजाना ज्यादा देर तक चलेगी और जल्दी चार्ज हो जाएगी। इस तरह यह पावर यूजर्स और गेमर्स को आकर्षित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE पर छप्परफाड़ छूट, Android के दाम में मिल रहा प्रीमियम वॉटरप्रूफ फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :