मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 इस समय बार्सिलोना, स्पेन में चल रहा है। इस ईवेंट में कई स्मार्टफोन ब्रांड अपने अलग अलग प्रोडक्टस को लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि HMD की ओर से इस ईवेंट में कुछ नए डिवाइस लॉन्च कर दिए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि HMD ने इस ईवेंट में कई रोमांचक नए डिवाइस लॉन्च किए हैं। आइए जानते है कि इस ईवेंट में कंपनी ने क्या क्या पेश किया है। असल में, जानकारी मिल रही है कि HMD Amped Buds के साथ-साथ HMD 2660 Flip और HMD 130 Music के अलावा कंपनी ने HMD 150 Music डिवाइस आदि को इस ईवेंट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च किए हैं, आइए इन सबके बारे में एक एक करके विस्तार से जानते हैं।
HMD 2660 Flip 2025 को भी इए ईवेंट में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन में 2.8 इंच की मेन QVGA स्क्रीन और 1.77 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है। यह फीचर फोन बड़े बटन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो आसान डायलिंग और T9 मैसेजिंग सपोर्ट प्रदान करता है। इस फोन में कॉल का जवाब देने के लिए आप इसे सीधे ओपन करके ऐसा कर सकते हैं, फोन में एक 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें LED फ्लैश है, जिसे टॉर्च के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आदि के लिए फोन में, Bluetooth 4.2 और VoLTE सपोर्ट भी है। HMD 2660 Flip 2025 में 48MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन FM रेडियो भी है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है, जो USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
HMD 130 Music और 150 Music दोनों में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है, साथ ही 8MB RAM और 82MB इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। संगीत प्रेमियों के लिए इन दोनों डिवाइस में 2W का स्पीकर और डेडिकेटेड म्यूजिक बटन के साथ 3.5mm हेडफोन जैक है। इन दोनों ही फोन्स में 2,500mAh की रिमूवेबल बैटरी है और USB Type-C चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
HMD Fusion X1 को कंपनी ने Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, इसमें 6.56 इंच का HD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन में एक 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इस फोन में मिलता है।
यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस है, इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। HMD Fusion X1 के साथ कई “आउटफिट्स” उपलब्ध हैं, जो फोन के साथ स्टाइलिश एक्सेसरीज़ के रूप में उपलब्ध हैं, जैसे पिछले साल लॉन्च हुए HMD Fusion में देखने को मिला था।
नया HMD Barca Fusion स्मार्टफोन भी 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। हालांकि इसकी अन्य स्पेक्स के बारे में कोई भी जानकारी सामने नही आई है। हालांकि, इसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह HMD Fusion X1 का ही थीम्ड वर्जन है।
दूसरी ओर, HMD Barca 3210 नोकिया 3210 को श्रद्धांजलि दे रहा है, यानि नए फोन ने पुराने फोन की जगह ले ली है। यह एक फीचर फोन है जिसमें ऐप सपोर्ट नहीं है, लेकिन इसमें 4G कनेक्टिविटी है और एक बार चार्ज करने पर लंबी बैटरी लाइफ का वादा करता है। इसमें एक सिंगल रियर कैमरा है, हालांकि, डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें नोकिया 3210 वाला ही एक 2MP का कैमरा हो सकता है, जो LED फ्लैश के साथ मिलेगा।
HMD Amped Buds में 10mm ड्राइवर्स और तीन माइक्रोफोन हैं, जो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और एन्वायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) फीचर्स से लैस हैं। इन ईयरफोन को दो डिवाइस पर एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यह Google Fast Pair को सपोर्ट करते हैं जिससे कनेक्टिविटी बहुत फास्ट हो जाती है। ये ईयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा चार्जिंग केस को IPX4 रेटिंग मिली है।
यह वायरलेस हेडसेट एक स्टाइलिश केस में पैक किया गया है और इसमें 1,600mAh की बैटरी है, जो USB Type-C के माध्यम से चार्ज की जा सकती है। ANC को बंद करने पर Amped Buds 8 घंटे तक प्ले टाइम देते हैं, जो ANC चालू करने पर 4 घंटे तक घट जाती है। चार्जिंग केस के साथ मिलाकर, कुल प्लेबैक समय 95 घंटे तक बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: Poco M7 5G भारत में 5160mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ मात्र 10 हजार में लॉन्च, चेक करें स्पेक्स, प्राइस