Motorola Razr Ultra vs Samsung Galaxy Z Flip6: जानें कौन-सा फ्लिप फोन रहेगा आपके लिए सही

Updated on 03-Jun-2025

Flip Phone भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप फ्लिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो आफके पास फ्लैगशिप में Motorola Razr Ultra और Samsung Galaxy Z Flip6 का ऑप्शन है. लेकिन, इन दोनों फोन में से आपके लिए कौन-सा सही रहेगा, आइए आपको दोनों फोन की तुलना बताते हैं.

डिजाइन और स्टाइल में कौन आगे?

Motorola Razr Ultra अपने महंगे प्राइस को डिजाइन से जस्टिफाई करता है. यह चार Pantone कलर्स में आता है: Mountain Trail (वुडन बैक), Scarab (Alcantara फैब्रिक और वीगन लेदर), Rio Red और Cabaret (मैजेंटा). वुड और Alcantara का यूज इसे लग्जरी लुक देता है. इसका साइज़ 3.47 x 2.91 x 0.62 इंच (बंद) और 6.75 x 2.91 x 0.28 इंच (खुला) है, वज़न 7.02 औंस, और IP48 रेटिंग के साथ टिकाऊ है.

Samsung Galaxy Z Flip6 का डिजाइन ज्यादा ट्रेडिशनल है. यह मेटल फ्रेम और Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है. यह फोन सात कलर्स में आता है: Crafted Black, Peach, White, Yellow, Mint, Silver Shadow, Blue. इसका साइज़ 3.35 x 2.83 x 0.59 इंच (बंद) और 6.70 x 2.83 x 0.27 इंच (खुला) है, वज़न 6.60 औंस, जो ज़्यादा कॉम्पैक्ट है. IP48 रेटिंग और 200,000 फोल्ड्स की टिकट हैं.

विनर: Razr Ultra यूनिक मैटिरियल की वजह से बाजी मारता है लेकिन Z Flip 6 कॉम्पैक्टनेस में बाजी मारता है.

डिस्प्ले

Razr Ultra

कवर स्क्रीन: 4-इंच LTPO AMOLED, 1272 x 1080 (417 ppi), 165Hz, 3,000 nits. बड़ा और स्मूद, ऐप्स और वीडियो के लिए शानदार.

इनर स्क्रीन: 7-इंच LTPO AMOLED, 2992 x 1224 (464 ppi), 165Hz, 4,500 nits. वीडियो और गेमिंग के लिए बेस्ट.

Z Flip6:

कवर स्क्रीन: 3.4-इंच Super AMOLED, 720 x 748 (306 ppi), 60Hz, 1,600 nits. छोटा और कम स्मूद.

इनर स्क्रीन: 6.7-इंच Dynamic AMOLED 2X, 2640 x 1080 (426 ppi), 120Hz, 2,600 nits. अच्छा, लेकिन Razr से छोटा.

कैमरा: फोटोग्राफी में कौन जोरदार?

Razr Ultra: ट्रिपल 50MP सिस्टम. 50MP वाइड, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP सेल्फी. फ्लिप फोन्स में हाई-रेज सेल्फी कैमरा पहली बार. Moto AI का Signature Style फीचर फोटो को लाइटिंग और सब्जेक्ट (जैसे खाना या दोस्त) के हिसाब से एन्हांस करता है.

Z Flip6: 50MP वाइड, 12MP अल्ट्रावाइड, 10MP सेल्फी. Galaxy AI का Sketch to Image फीचर फोटो में क्रिएटिव एलिमेंट्स (जैसे पक्षी या डेकोर) जोड़ता है.

विनर: Razr Ultra हाई-रेज कैमरों की वजह से, लेकिन Z Flip 6 का AI क्रिएटिव एडिटिंग में मजेदार है.

परफॉर्मेंस और बैटरी

Razr Ultra: Snapdragon 8 Elite, 12GB RAM, 256GB/512GB स्टोरेज. लेटेस्ट चिप गेमिंग और मल्टीटास्किंग में टॉप परफॉर्मर. 4,200mAh बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस.

Z Flip6: Snapdragon 8 Gen 3, 12GB RAM, 256GB/512GB स्टोरेज. अभी भी तेज़, लेकिन Elite से थोड़ा पीछे. 4,000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस.

विनर: Razr Ultra फास्टर चिप और चार्जिंग की वजह से.

सॉफ्टवेयर और AI: लॉन्ग-टर्म सपोर्ट

दोनों फोन्स Android 15 पर चलते हैं, लेकिन:

Razr Ultra: 3 साल OS अपडेट्स, 4 साल सिक्योरिटी अपडेट्स. Moto AI (Perplexity, Meta Llama, Microsoft Copilot) में Next Move (स्क्रीन बेस्ड सजेशन्स) और Catch Me Up (नोटिफिकेशन्स समरी) जैसे फीचर्स.

Z Flip6: 7 साल OS और सिक्योरिटी अपडेट्स. Galaxy AI में ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, और Interpreter Mode जैसे कम्युनिकेशन टूल्स.
दोनों में Google Gemini और Circle to Search हैं.

विनर: Z Flip6 लंबे सपोर्ट की वजह से.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :