30,000 रुपये के आसपास का स्मार्टफोन सेगमेंट आजकल सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी बन चुका है, इस सेगमेंट में एक नए फोन के तौर पर Motorola Edge 70 को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया गया है, हालांकि, जैसे कि आप जानते हैं कि इस श्रेणी में यह एकमात्र फोन नहीं है, इस प्राइस रेंज में बहुत से फोन्स बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन Motorola Edge 70 को कड़ी टक्कर देने के लिए बाजार में OnePlus Nord 5 5G को सबसे आगे बैठा देखा जा रहा है। ऐसा भी कह सकते ही कि Motorola Edge 70 5G और OnePlus Nord 5 5G की आमने सामने की टक्कर है। एक तरफ OnePlus Nord 5 अपने फ्लैगशिप-स्टाइल डिस्प्ले, 6800mAh की बैटरी और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ एक दमदार फोन है, दूसरी ओर, Moto Edge 70 स्मार्टफोन अभी हाल ही में लॉन्च हुआ एक बेहतरीन स्लिम और हल्के डिजाइन वाला फोन है, जो Pantone-validated कैमरा ट्यूनिंग और 4500 निट्स की ब्राइट डिस्प्ले के साथ ग्राहकों को प्रीमियम फ़ील दे रहा है। दोनों फोन्स अपने अपने लेवल पर दमदार स्पेक्स और फीचर्स से लैस हैं। आइए इन दोनों नहीं फोन्स का फुल कम्पैरिजन देखते हैं और जानते हैं, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर पैकेज किफायती वैल्यू में प्रदान करता है।
डिज़ाइन को देखा जाए तो Motorola Edge 70 5G यहाँ साफ बढ़त लेता नजर आ रहा है। असल में, Motorola Edge 70 स्मार्टफोन स्लिम बॉडी के साथ प्रीमियम अनुभव दे रहा है। ऐसे में OnePlus Nord 5 5G को कम आंकना गलती हो सकता है। हालांकि, मोटोरोला का फोन अपने रंग रूप के चलते ज्यादा प्रीमियम दिखता है। वहीं, OnePlus Nord 5 का डिजाइन नॉर्मल एंड्रॉयड फोन जैसा ही लगता है। दोनों में AMOLED डिस्प्ले मिलता है, लेकिन OnePlus Nord 5, 6.83-इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला हाई-रेज़ पैनल है, जबकि Motorola Edge 70 में 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 4500 निट्स की ब्राइटनेस से लैस होना है। इसके अलावा इसमें Pantone-validated कलर भी मिलते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो Motorola फोन में मिलने वाला Snapdragon 7 Gen 4 की तुलना में काफी ज्यादा शक्तिशाली और हाई-एंड है, इसके द्वारा आप गेमिंग से लेकर AI से जुड़े सभी काम आसानी से कर सकते हैं। रैम और स्टोरेज दोनों फोन्स में 8GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS स्टोरेज के तौर पर मिल रही है। लेकिन OnePlus Nord 5 के बेंचमार्क स्कोर आदि देखें जाएं तो यह ज्यादा बेहतर हैं। फोन में Google Gemini, AI Eraser और AI Voicescribe जैसे एडवांस्ड AI टूल्स का सपोर्ट भी मौजूद हैं।
कैमरा सेक्शन में दोनों ही फोन्स 50MP + 50MP का डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, हालांकि Motorola Edge 70 का अल्ट्रा-वाइड 120° FoV और Pantone color tuning इसे फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खास बना देते हैं। वहीं, OnePlus Nord 5 में Sony LYT-700 सेंसर OIS और multi-axis stabilization के साथ यूजर्स को ज्यादा स्टेबल और दमदार लो-लाइट फोटोग्राफी अनुभव देता है। फ्रंट कैमरा दोनों फोन में 50MP का है, लेकिन OnePlus का ऑटोफोकस सपोर्ट इसे ज्यादा बेहतर बना देता है।
बैटरी में OnePlus Nord 5 भारी अंतर के साथ आगे नजर आती है, फोन में एक 6800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जबकि Moto Edge 70 में मात्र 5000mAh की बैटरी ही मौजूद है। OnePlus Nord 5 में 80W फास्ट चार्जिंग + 15W वायरलेस चार्जिंग + 5W रिवर्स चार्जिंग क्षमता भी यूजर्स को दी जा रही है, जबकि Motorola का फोन 68W वायर्ड चार्जिंग क्षमता के साथ आता है, इस फोन में वायरलेस चार्जिंग मौजूद नहीं है।
दोनों फोन्स में 5G, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और डुअल स्टेरीओ स्पीकर्स मिलते हैं। इसके अलावा Moto Edge 70 को IP68/IP69 रेटिंग मिलती है, जो OnePlus Nord 5 की IP65 से बेहतर वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। दूसरी ओर, OnePlus Nord 5 में यूजर्स को IR Blaster, बायपास चार्जिंग के अलावा मल्टी-ब्राइटनेस कलर कैलिब्रेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
कीमत को देखा जाए तो Motorola Edge 70 थोड़ा सस्ता है इस फोन का प्राइस 29,999 रुपये है, जबकि OnePlus Nord 5 की कीमत 31,999 रुपये के प्राइस में इस समय Amazon India पर लिस्टेड है। ऐसे में जो यूज़र प्रीमियम डिस्प्ले, अल्ट्रा-लाइट डिजाइन और IP68/IP69 की सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए Motorola Edge 70 बेस्ट ऑप्शन है, हालांकि, जो लोग परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी के अलावा वायरलेस चार्जिंग क्षमता वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए OnePlus Nord 5 एक बेस्ट ऑप्शन है।