Motorola अपने नए स्मार्टफोन Edge 60 Neo के साथ भारतीय बाजार में एक बार फिर धमाका करने को तैयार है. यह स्मार्टफोन अक्टूबर में यानी इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 25,000 रुपए से कम रखी जाएगी. कॉम्पैक्ट और प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन उन यूजर्स के लिए खास होगा जो बजट में एक स्टाइलिश और फ्यूचर-रेडी डिवाइस चाहते हैं. वहीं, Bajaj Finserv के आसान EMI विकल्पों के साथ इसे खरीदना और भी आसान हो जाएगा. अगर आप इस फोन के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको ज़रूर इसके स्पेक्स जानने की भी जल्दी होगी, तो आइए जानते हैं वो 5 फीचर्स जो हमें इस फोन में देखने को मिल सकते हैं.
मोटोरोला एज 60 नियो में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 4nm तकनीक पर आधारित है. यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी, मल्टीटास्किंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स को बेहतरीन तरीके से संभालता है. फोन में ऑक्टा-कोर CPU और Mali-G615 MC2 GPU दिया जाएगा, जिससे स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी. साथ ही, इसमें moto ai फीचर्स भी मिलेंगे, जो नोटिफिकेशन समरी से लेकर कैमरा सुधार जैसे कामों में मदद करेंगे. डिवाइस में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जिसमें कंपनी 5 साल तक के बड़े OS अपडेट्स दे सकती है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए मोटोरोला एज 60 नियो में एक दमदार कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP Sony LYTIA सेंसर OIS सपोर्ट के साथ, 13MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 10MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ शामिल होगा. सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा होगा जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी की बादशाह है 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, हंसा-हंसा के कर देती है लहालोट
एज 60 नियो अपने डिज़ाइन और डिस्प्ले दोनों में फ्लैगशिप स्तर का अनुभव देने वाला है. इसमें 6.36-इंच LTPO pOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो Super HD रिज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी. 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट इसे गेमिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान और भी स्मूथ बनाता है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा होगी और बैक साइड पर ईको-लेदर या सिलिकॉन पॉलिमर फिनिश दी जाएगी. इसके अलावा, इसे IP68/IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H के साथ टिकाऊ बनाया गया है.
मोटोरोला एज 60 नियो में 5200mAh की बैटरी दी जाएगी जो पूरे दिन आराम से चलेगी. इसमें 68W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट होगा जिससे कुछ ही मिनटों में पर्याप्त चार्ज मिल जाएगा. साथ ही, फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर होगा, जो आमतौर पर प्रीमियम डिवाइसेज में देखने को मिलता है.
यह स्मार्टफोन पूरी तरह से फ्यूचर-रेडी होगा. इसमें 5G (मल्टी-बैंड) सपोर्ट, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC, और USB Type-C जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे. डिवाइस में डुअल SIM सपोर्ट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे, जो इसे एक पूरा पैकेज बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आते ही छा गई 2 घंटे 49 मिनट की एक्शन फिल्म, दो-दो बार देख रहे लोग