MOTOROLA Edge 60 5G
Motorola ने अपने Edge 60 Pro स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट चीन में पेश किया है, जो ‘Basswood Walnut’ नाम से लॉन्च हुआ है. यह इस फोन का चौथा कलर ऑप्शन बन गया है, लेकिन इसे खास बनाता है इसका असली लकड़ी का बैक पैनल जो हर यूनिट में अलग-अलग प्राकृतिक ग्रेन पैटर्न के साथ आता है. यह डिजाइन Motorola के Razr 60 Ultra के लकड़ी-जैसे लुक से बिलकुल अलग है क्योंकि इसमें वाकई लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. आइए नए फिनिश की खासियतों समेत फोन के कुछ टॉप फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं.
मोटोरोला ने पहले भी अपने Edge 60 Pro मॉडल्स में अनोखे टेक्सचर और मटीरियल्स का इस्तेमाल किया है. डैज़लिंग ब्लू वेरिएंट में नायलॉन जैसी टेक्सचर थी, जबकि स्पार्कलिंग ग्रेप और शैडो वेरिएंट्स में फॉक्स लेदर बैक दिया गया था. अब बेसवुड वॉलनट वेरिएंट उन यूज़र्स को आकर्षित करता है जो नैचुरल, ईको-फ्रेंडली और प्रीमियम फिनिश पसंद करते हैं.
इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1.5K (2712 x 1220 पिक्सल) रेजोल्यूशन है. यह 10-बिट कलर सपोर्ट करता है और 120Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है, जिससे यह आउटडोर इस्तेमाल में भी शानदार परफॉर्मेंस देता है. साथ ही, इसे मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल किया गया है.
Edge 60 Pro को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम चिपसेट से लैस किया गया है और इसमें Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है. खास बात यह है कि बेसवुड वॉलनट वेरिएंट केवल टॉप स्पेसिफिकेशन, यानी 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ही उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर है जो OIS के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जिसमें मैक्रो मोड भी है और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x सुपर ज़ूम सपोर्ट करता ह. सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
एज 60 प्रो में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, USB Type-C ऑडियो सपोर्ट और डुअल नैनो सिम स्लॉट मिलता है. यह IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित है. साथ ही, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन इसे मिलिट्री-ग्रेड मजबूती भी देता है.
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलती है. इसके साथ 90W TurboPower वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे यह एक्टिव यूज़र्स के लिए सुविधाजनक और तेज़ अनुभव देता है.
Basswood Walnut वेरिएंट फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध है और इसके इंटरनेशनल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि मोटोरोला पहले भी असली लकड़ी का इस्तेमाल कर चुका है. 2014 में लॉन्च हुआ Moto X या हाल में आए Razr 60 Ultra का माउंटेन ट्रेल एडिशन उनका उदहारण हैं. कंपनी ने पुष्टि की है कि Basswood Walnut वर्जन में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का बैक पैनल असली लकड़ी से बना है, किसी प्रिंटेड या प्लास्टिक वेरिएंट से नहीं.