Google Pixel 10 Pro Fold with Tensor G5 chip launched in India Display camera
साल 2025 में Apple, Samsung, Google, Oppo और Vivo जैसे बड़े ब्रांड्स ने अपने-अपने फुल-फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स उतारे, जिनकी कीमतें किसी लग्ज़री गैजेट से कम नहीं रहीं। हाई-एंड डिस्प्ले, पावरफुल 3nm प्रोसेसर, प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप और प्रीमियम बिल्ड के साथ ये फोन आम यूज़र्स की पहुंच से दूर जरूर रहे, लेकिन टेक-लवर्स के सपनों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस साल सबसे महंगे फोन कौन-से रहे, तो यहां एक नजर डालते हैं, साल 2025 के सबसे महंगे मोबाइल फोन्स पर।
लॉन्च प्राइस: 1,29,999 रुपये से शुरू
Samsung का अल्ट्रा फ्लैगशिप 6.9-इंच Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आया, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, यह फोन Android 15 पर चलता है, इसके अलावा कंपनी इस फोन को सात बड़े OS अपडेट्स का वादा किया है। कैमरा सेक्शन में 200MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों को खासा पसंद आया।
लॉन्च प्राइस: 1,49,900 रुपये से शुरू
Apple का सबसे महंगा फोन 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 3nm टेक्नोलॉजी पर बना A19 Pro चिपसेट इसकी परफॉर्मेंस की जान है। कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी, 48MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हैं, जो वीडियो और फोटो दोनों में प्रो-लेवल आउटपुट देने के लिए जाने जाते हैं।
लॉन्च प्राइस: 1,79,999 रुपये से शुरू
2025 का सबसे महंगा फोन Google का फोल्डेबल Pixel 10 Pro Fold रहा। इसमें 8-इंच का LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में एक 6.4-इंच का कवर डिस्प्ले भी मिलता है। फोन Google Tensor G5 प्रोसेसर पर चलता है, Android 16 के साथ आता है और सात बड़े अपडेट्स भी इसे मिलने वाले हैं, जिससे इसकी लॉन्ग-टर्म वैल्यू और बढ़ जाती है।
लॉन्च प्राइस: 1,09,999 रुपये से शुरू
Oppo का यह प्रीमियम डिवाइस 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर और ARM G1-Ultra GPU मौजूद है। कैमरा की बात करें तो फोन में एक 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है, इसके अलावा इस फोन में लॉन्ग-रेंज ज़ूम फोटोग्राफी भी बेहतरीन तरीके से की जा सकती है।
लॉन्च प्राइस: 1,09,999 रुपये से शुरू
Vivo का फ्लैगशिप फोन भी Dimensity 9500 (3nm) प्रोसेसर के साथ आता है और Android 16 पर चलता है, इस फोन को लेकर कंपनी ने पांच बड़े OS अपडेट्स देने का वादा किया है। इसके कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी सेंसर होने के साथ साथ इस फोन में एक काफी दमदार 6,510mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
2025 के ये महंगे स्मार्टफोन्स सिर्फ कीमत के लिए नहीं, बल्कि अपनी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए भी चर्चा में रहे हैं। चाहे फोल्डेबल इनोवेशन हो, 200MP कैमरा या 3nm चिप्स, इन डिवाइसेज ने यह दिखाया है कि फ्लैगशिप सेगमेंट अब सीधे लग्ज़री कैटेगरी की तरफ बढ़ रहा है।
नोट: लिस्ट में कुछ फोन्स के नामों को शामिल नहीं किया गया है, हालांकि, इस लिस्ट में अन्य बहुत से डिवाइस शामिल हो सकते हैं।